जयपुर

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सतर्कता जरूरी- डीजीपी

11 लाख 76 हजार से अधिक व्यक्तियों का चालान

जयपुरMar 18, 2021 / 09:06 pm

Lalit Tiwari

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सतर्कता जरूरी- डीजीपी

महानिदेशक पुलिस एम.एल लाठर ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हैल्थ प्रोटोकाल एवं समस्त प्रावधानों की सर्तकता से पालना पर बल दिया हैं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क लगाना, निर्धारित भौतिक दूरी रखना एवं हाथों की सफाई सहित अन्य सतर्कताएं बरतना जरूरी हैं।
लाठर ने बताया कि राजस्थान पुलिस द्वारा कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए निर्धारितप्रावधानों के तहत प्रभावी कार्यवाही की जा रही हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 11 लाख 76 हजार से अधिक व्यक्तियों का चालान किया जा चुका हैं। सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर 3 लाख 67 हजार, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने पर 14 हजार 627, निर्धारित सुरक्षित भौतिक दूरी नहीं रखने पर 7 लाख 88 हजार 454 व्यक्तियों के चालान किए गए हैं। सार्वजनिक स्थलों पर थूकंने, शराब का सेवन करने एवं सार्वजनिक स्थलों पर गुटखा-तम्बाकू का सेवन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है। निषेधाज्ञा तथा क्वारंटाईन मापदण्डों का उल्लघंन करने पर 3 हजार 912 एफआईआर दर्ज कर अब तक 10 हजार 179 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
निषेधाज्ञा व एमवी एक्ट के तहत 17 लाख 64 हजार 418 वाहनों का चालान एवं 1 लाख 97 हजार 438 वाहनों को जब्त किया गयाएवं करीब 34 करोड़ 51 लाख रुपए से अधिक जुर्माना वसूल किया जा चुका हैं। सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामलों में अब तक 233 मुकदमे दर्ज कर 307 असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है एवं 272 को गिरफ्तार किया गया है।

Home / Jaipur / कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सतर्कता जरूरी- डीजीपी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.