विजय हजारे ट्रॉफी : पृथ्वी शॉ का दोहरा शतक... सूर्यकुमार ने भी ठोके 133 रन..मुंबई ने पुड्डुचेरी को 233 रन से रौंदा
सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (नाबाद 227) तथा सूर्यकुमार यादव (133) की शानदार पारियों के दम पर मुंबई ने सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप डी मुकाबले में पुडुचेरी को गुरुवार को 233 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।

जयपुर। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (नाबाद 227) तथा सूर्यकुमार यादव (133) की शानदार पारियों के दम पर मुंबई ने सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप डी मुकाबले में पुडुचेरी को गुरुवार को 233 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शॉ के 152 गेंदों पर 31 चौकों और पांच छक् कों की मदद से नाबाद 227 तथा सूर्यकुमार के 58 गेंदों पर 22 चौकों और चार छक्कों की मदद से 133 रन की पारियों की बदौलत 50 ओवर में चार विकेट पर 457 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुडुचेरी की टीम 38.1 ओवर में 224 रन बनाकर ऑलअउट हो गई। पुडुचेरी की ओर से कप्तान दामोदरन रोहित ने 68 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से सर्वाधिक 63 रन बनाए।
वनडे में दोहरा शतक जडऩे वाले 8वें भारतीय बल्लेबाज बने पृथ्वी
पृथ्वी शॉ 50 ओवर के क्रिकेट में दोहरा शतक जडऩे वाले भारत के आठवें बल्लेबाज बन गए हैं। शॉ से पहले मुंबई के ही उनके साथ खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने 2019 में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान झारखंड के खिलाफ 203 रन बनाए थे और वह ऐसा करने वाले भारत के सातवें बल्लेबाज थे। विजय हजारे ट्रॉफी में शॉ अबतक तीन पारियों में दो शतक जड़ चुके हैं। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में नाबाद 105 रन बनाए थे।
दिल्ली 6 विकेट से जीती
जयपुर। क्षितिज शर्मा (नाबाद 67), ललित यादव (52) और धु्रव शोरे (51) की शानदार पारियों से दिल्ली ने केएल सैनी ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में हिमाचल प्रदेश को छह विकेट से हरा दिया। दिल्ली ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हिमाचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निखिल गांगटा के नाबाद 100 रन की पारी की बदौलत 50 ओवर में आठ विकेट पर 251 रन बनाए। दिल्ली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए क्षितिज के नाबाद 67, ललित के नाबाद 52 और शोरे के 51 रन की पारी के बदौलत 48.1 ओवर में चार विकेट पर 252 रन बनाकर मैच जीत लिया।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज