बच्चे को मारी टक्कर, ग्रामीणों ने लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के बदमाश सहित तीन को दबोचा
जयपुरPublished: Mar 13, 2023 10:57:05 am
पुलिस के अनुसार क्राइम ब्रांच जयपुर ने डीएसटी टीम जालोर को सांगानेर थाने के वांटेड युद्धवीरसिंह उर्फ हर्षित उर्फ विक्रमसिंह की लोकेशन सियावट-पोषाणा के आसपास होने की जानकारी दी।
जालोर/सायला. पत्रिका न्यूज नेटवर्क. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के सांगानेर पुलिस थाने के वांटेड व लॉरेंस ग्रुप के बदमाश युद्धवीर सहित तीन बदमाशों को रविवार को जालोर में दबोच लिया गया। उनकी जयपुर पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। इन बदमाशों ने अपनी कार से एक बालक को चपेट में ले लिया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने तीनों बदमाशों को पकड़ लिया। उनको जालोर पुलिस को सौंपा। अब जयपुर पुलिस इनको गिरफ्तार करेगी। इस सम्बंध में जयपुर कमिश्नरेट पुलिस को सूचना दे दी गई है।