विनोद कुकवेयर की कास्ट आयरन रेंज लॉन्च
कैम्पेन पास द ट्रेडिशन शुरू

नई दिल्ली। कुकवेयर ब्रांड विनोद कुकवेयर ने लिगेसी कास्ट आयरन उत्पादों की अपनी डिजाइनर रेंज लॉन्च की। इस रेंज में फ्राइपैन, कढ़ाई, ग्रिल पैन और तवा है। इन्हें हर किचन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न आकारों में पेश किया गया है। विनोद कुकवेयर के डायरेक्टर सुनील अग्रवाल ने कहा कि इन मल्टी-फंक्शनल उत्पादों का इस्तेमाल सॉटिंग, पैन फ्राइंग, सीयरिंग, बेकिंग, ब्रेजिंग और रोस्टिंग के लिए किया जा सकता है। ये उत्पाद इलेक्ट्रिक एवं गैस सहित सभी गर्म स्रोतों के लिए उपयुक्त हैं। ये टॉक्सिक फ्री, केमिकल फ्री और इनेमल फ्री हैं, जिससे इसमें बना खाना हेल्दी होता है। अपने मजबूत और नैचुरल कास्ट आयरन निर्माण की बदौलतए खाना पकाते समय भोजन में डायटरी आयरन मिल जाता है। कास्ट आयरन कुकवेयर के साथ खाना पकाने के वर्षों पुराने तरीकों एवं इसके फायदों को बताने के लिए ब्रांड ने अपना कैम्पेन पास द ट्रेडिशन शुरू किया है। यह रेंज 2300 रुपए से शुरू है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज