चालीस वर्षीय महिला की गंदी बात, कैमरे में कैद हो गई, पुलिस भी बोली शर्म आनी चाहिए इन्हें... Video Viral
जयपुरPublished: Mar 22, 2023 09:54:12 am
पुलिस ने बताया कि मालवीय नगर में अनिल यादव का पतंजलि स्टोर है। स्टोर में सवेरे एक महिला आई। उस समय अनिल और उनका स्टाफ स्टोर पर था लेकिन अलग अलग काम में बीजी थे सब।


Patanjali Store Jaipur
Rajasthan News: जयपुर में स्थित एक बड़े पतंजलि स्टोर से बड़ी खबर है। सिर्फ पांच सौ रुपए के घी के पैकेट के लिए एक महिला ने क्रिमिनल बन गई। उसके खिलाफ आईपीसी की चार धाराओं में केस दर्ज कराया गया है और अब उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस को उसका सीसीटीवी फुटेज भी स्टोर मालिक ने सौंपा है। मामला मालवीय नगर का है। पुलिस ने बताया कि मालवीय नगर में अनिल यादव का पतंजलि स्टोर है। स्टोर में सवेरे एक महिला आई। उस समय अनिल और उनका स्टाफ स्टोर पर था लेकिन अलग अलग काम में बीजी थे सब।