जयपुरPublished: Sep 17, 2023 10:49:52 am
Girraj Sharma
Vishwakarma Puja 2023: देशभर में निर्माण और सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा का पूजा दिवस मनाया जा रहा है। राजधानी जयपुर में विश्वकर्माजी का ऐसा मंदिर है, जो जयपुर स्थापना के समय बना।
जयपुर। आज देशभर में निर्माण और सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा का पूजा दिवस मनाया जा रहा है। राजधानी जयपुर में विश्वकर्माजी का ऐसा मंदिर है, जो जयपुर स्थापना के समय बना। घाट की गूणी स्थित प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर से जुड़े लोगों की माने तो यह मंदिर जयपुर स्थापना से पहले का बताया जा रहा है। आज भी यहां भगवान विश्वकर्माजी के साथ गणेशजी व लक्ष्मी जगदीशजी की सेवा पूजा हो रही है, वहीं साथ में भगवान नृसिंह भी विराजित है।