scriptVishwakarma Puja Diwas 2023 Jaipur Vishwakarma Madir | घाट की गूणी में 300 साल से अधिक पुराने मंदिर में विराजित है बाल स्वरूप में भगवान विश्वकर्माजी | Patrika News

घाट की गूणी में 300 साल से अधिक पुराने मंदिर में विराजित है बाल स्वरूप में भगवान विश्वकर्माजी

locationजयपुरPublished: Sep 17, 2023 10:49:52 am

Submitted by:

Girraj Sharma

Vishwakarma Puja 2023: देशभर में निर्माण और सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा का पूजा दिवस मनाया जा रहा है। राजधानी जयपुर में विश्वकर्माजी का ऐसा मंदिर है, जो जयपुर स्थापना के समय बना।

घाट की गूणी में 300 साल से अधिक पुराने मंदिर में विराजित है बाल स्वरूप में भगवान विश्वकर्माजी
घाट की गूणी में 300 साल से अधिक पुराने मंदिर में विराजित है बाल स्वरूप में भगवान विश्वकर्माजी

जयपुर। आज देशभर में निर्माण और सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा का पूजा दिवस मनाया जा रहा है। राजधानी जयपुर में विश्वकर्माजी का ऐसा मंदिर है, जो जयपुर स्थापना के समय बना। घाट की गूणी स्थित प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर से जुड़े लोगों की माने तो यह मंदिर जयपुर स्थापना से पहले का बताया जा रहा है। आज भी यहां भगवान विश्वकर्माजी के साथ गणेशजी व लक्ष्मी जगदीशजी की सेवा पूजा हो रही है, वहीं साथ में भगवान नृसिंह भी विराजित है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.