scriptलॉकडाउन के दौरान कराए खाटूश्यामजी मंदिर में दर्शन | Visited Khatushyamji temple during lockdown | Patrika News

लॉकडाउन के दौरान कराए खाटूश्यामजी मंदिर में दर्शन

locationजयपुरPublished: Jul 11, 2020 10:25:14 pm

Submitted by:

KAMLESH AGARWAL

मुख्य सचिव सहित 9 को जारी किये नोटिस

highcourt.jpg
जयपुर।

कोरोना लॉकडाउन के दौरान खाटूश्याम जी मंदिर में दर्शनों के वायरल वीडियो पर राजस्थान उच्च न्यायालय में याचिका दायर हुई है। जिस पर न्यायालय ने मुख्य सचिव, जिला कलेक्टर सीकर सहित नौ अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अमित वशिष्ठ की ने याचिका दायर कर कहा है कि लॉकडाउन के चलते प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेज माल बाजार बंद है। इसी के साथ सभी धार्मिक संस्थान भी बंद किए गए हैं। खाटूश्यामजी मंदिर प्रशासन ने लॉकडाउन की अवहेलना करते हुए भक्तों को ना केवल प्रवेश दिया बल्कि उन्हे दर्शन करने के लिए छूट दी। इस संबंध में सोश्यल मीडिया पर भी वीडियो वायरल हुआ है। इस तरह से यह केन्द्र के साथ साथ राज्य की गाईडलाईन का सीधा उल्लघंन है। स्थानीय प्रशासन या केन्द्र सरकार और राज्य सरकार ने कोई सख्त कार्रवाई नहीं की है। याचिका में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। जिस पर न्यायाधीश इंद्रजीत माहान्ती और न्यायाधीश प्रकाश गुप्ता की खंडपीठ ने नोटिस जारी कर 30 जुलाई तक जवाब मांगा है।
जेसीटीएसएल के ड्राइवर-कंडक्टर का वेतन में तीन माह देरी पर मांगा जवाब

जेसीटीएसएल में कार्यरत चालक और परिचालक के वेतन में तीन महीने की देरी पर राजस्थान उच्च न्यायालय ने एमडी और एसीएस से जवाब मांगा है। याचिका में कहा है कि देरी के साथ किसी भी निश्चित तारीख को वेतन नहीं दिया जाता है बल्कि मर्जी से किसी भी तारीख को वेतन दिया जा रहा है। जेसीटीएसएल कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष विपिन ने याचिका दायर कर कहा है कि मासिक वेतन तय तारीख की बजाय तीन महीने देरी से दिया जा रहा है। उन्हें जनवरी का वेतन अप्रैल 2020 में दिया है और अभी भी तीन महीने का वेतन बकाया है। जबकि अधिकारियों को वेतन मासिक व तय तारीख को दिया जा रहा है। जिस पर न्यायाधीश एसपी शर्मा ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो