scriptराजस्थान में कोरोना महामारी के बीच बड़ी खुशखबरी, सरकार देगी अफसरों और कर्मचारियों को अप्रेल का पूरा वेतन | vitt vbhag | Patrika News

राजस्थान में कोरोना महामारी के बीच बड़ी खुशखबरी, सरकार देगी अफसरों और कर्मचारियों को अप्रेल का पूरा वेतन

locationजयपुरPublished: May 01, 2020 09:22:54 am

Submitted by:

PUNEET SHARMA

राज्य सरकार के वित्त विभाग को फिलहाल कोई आदेश नहीं

Cash

hoshangbad,harda,masangaanv, shop, panchayat, rent

जयपुर।
राज्य के अधिकारियों और कर्मचारियों को इस बार अप्रेल माह का पूरा वेतन मिलने की संभावना है। इस राज्य सरकार ने कोरोना संकट के कारण मार्च का 60 से 30 प्रतिशत तक वेतन स्थगित किया था। वित्त विभाग को फिलहाल अप्रेल के वेतन के संबध में राज्य सरकार के कोई आदेश नहीं मिले हैं। माना जा रहा है कि वेतन नियमित प्रक्रिया के आधार पर पूरा वेतन दिया जा सकता है।

राज्य सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए मार्च माह के वेतन से 60 से 30 प्रतिशत की कटौती की थी। इसके बाद केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों का डीए फ्रीज कर दिया। इसी बीच राज्य कर्मचारियों में यह चर्चा जोरों से हो रही थी अप्रेल से लेकर जून तक राज्य सरकार वेतन में कटौती और स्थगित करेगी।
हांलाकि गुरुवार को राज्य सरकार की ओर से इस संबध में कोइ अधिकृत बयान नहीं आया लेकिन देर रात वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने स्पष्ट कर दिया कि वेतन कटौती करने का कोई निर्णय लिया ही नहीं गया।

——————————————————————————
वेतन दिया जाएगा। यह नियमित प्रक्रिया है। अप्रेल का वेतन काटने का कोई निर्णय किया ही नही गया था।
निरंजन आर्य, एसीएस—वित्त

ट्रेंडिंग वीडियो