scriptपंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, 60 लाख से ज्यादा करेंगे वोट | Voting begins for the third phase of panchayat elections | Patrika News

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, 60 लाख से ज्यादा करेंगे वोट

locationजयपुरPublished: Jan 29, 2020 10:56:55 am

Submitted by:

firoz shaifi

सुबह 8 बजे शुरू हुआ मतदान, सर्दी के चलते शुरुआती दौर में वोटिंग की रफ्तार कम, तीसरे चरण में 60 लाख 23 हजार 485 मतदाता डालेंगे वोट , सरपंच पद केलिए 10865 उम्मीदवार मैदान में, 8 हजार 500 से हजार से ज्यादा ईवीएम मशीनों से होंगे 49 पंचायत समितियों में चुनाव

election.jpg

जयपुर। पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया। हालांकि शुरुआती दौर में सर्दी के चलते मतदान की रफ्तार धीमी है। मतदान शाम बजे तक चलेगा। हालांकि जैसे-जैसे धूप खिलेगी तो मतदाताओं की कतार भी बढ़ने लगेगी।

वहीं मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीक से मतदान हो सके, इसके लिए कड़े सुरक्षा के बंदोबस्त हैं। तीसरे चरण में 49 पंचायत समितियों की 1700 ग्राम पंचायतों के 17516 वार्डों में मतदान हो रहा। तीसरे चरण मेंकुल 60 लाख 23 हजार 485 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

जिनमें से 31 लाख 33 हजार 97 पुरुष और 28 लाख 90 हजार 362 महिलाएं व 26 अन्य मतदाता शामिल हैं। तीसरे चरण में 8 हजार 500 इवीएम के जरिए चुनाव कराया जा रहा है।


सरपंच के लिए 10 हजार 865 उम्मीदवार मैदान में
49 पंचायत समितियों की 1700 ग्राम पंचायतों में सरपंच पदों के लिए कुल 10 हजार 865 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा हैं। हालांकि इससे पहले 17 हजार 620 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें से 6 हजार 28 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए थे। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने लोगों से भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की है।

आयोग को उम्मीद है कि पहले और दूसरे चरण की तरह तीसरे चरण में भी वोटिंग प्रतिशत 80 फीसदी के पार जाएगा। गौरतलब है कि 17 और 22 जनवरी को हुए दो चरणों के चुनाव में 81.51 प्रतिशत और दूसरे चरण में 82.78 फीसदी रिकॉर्ड मतदान हुआ था।


जयपुर जिले की भी तीन पंचायतों में मतदान
तीसरे चरण में जयपुर जिले की भी विराटनगर, झोटवाड़ा और पावटा पंचायत समितियों की 83 ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं वार्ड पंच पद के लिए मतदान चल रहा है। तीनों पंचायतों में 3 लाख 23 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो