scriptपंचायत चुनाव में दूसरे चरण के लिए मतदान 22 जनवरी को , 5,334 सरपंच उम्मीदवार मैदान में | Voting for the second phase in panchayat elections | Patrika News
जयपुर

पंचायत चुनाव में दूसरे चरण के लिए मतदान 22 जनवरी को , 5,334 सरपंच उम्मीदवार मैदान में

प्रदेश में तीन चरणों में हो रहे पंचायत चुनाव के तहत सरपंच और पंच के लिए मंगलवार 22 जनवरी को मतदान होगा। मतदान सुबह 8 बजे शाम पांच तक होगा।

जयपुरJan 20, 2020 / 09:05 pm

firoz shaifi

जयपुर। प्रदेश में तीन चरणों में हो रहे पंचायत चुनाव के तहत सरपंच और पंच के लिए मंगलवार 22 जनवरी को मतदान होगा। मतदान सुबह 8 बजे शाम पांच तक होगा। मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी और उसके बाद परिणाम जारी किया जाएगा।
सरपंच के पद के लिए 15 हजार 334 और पंच के पद के लिए 43 हजार 376 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे। दूसरे चरण में 25 जिलों में 21 सरपंच और 7466 पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं। निर्वाचन आयोग के सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि प्रथम चरण में 74 पंचायत समितियों की 2333 ग्राम पंचायतों में सरपंच पदों के लिए 24 हजार 924 उम्मीदवारों ने 25 हजार 9 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।
नामांकन पत्रों की जांच के बाद इनमें से 24 हजार 383 नामांकन वैध पाए गए। नाम वापसी की तारीख तक इनमें से 9 हजार 28 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए। दूसरे चरण के 25 जिलों में 21 सरपंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं।इस तरह दूसरे चरण में सरपंच पद के लिए कुल 15 हजार 334 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे।
वहीं पंच पद के लिए प्रदेश के 25 जिलों की 2333 ग्राम पंचायतों के 22 हजार 593 वार्डों में 66 हजार 647 उम्मीदवारों ने 66 हजार 696 नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन पत्रों की जांच के बाद 64 हजार 751 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए। इन उम्मीदवारों में से 13 हजार 909 उम्मीदवारों ने नाम वापसी के दिन अपने नाम वापस ले लिए।

Home / Jaipur / पंचायत चुनाव में दूसरे चरण के लिए मतदान 22 जनवरी को , 5,334 सरपंच उम्मीदवार मैदान में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो