scriptपंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोटिंग 29 को, मंगलवार को घर-घर दस्तक | Voting for the third phase of panchayat elections tomorrow | Patrika News

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोटिंग 29 को, मंगलवार को घर-घर दस्तक

locationजयपुरPublished: Jan 28, 2020 09:19:09 am

Submitted by:

firoz shaifi

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का प्रचार सोमवार शाम पांच बजे थमने के साथ ही अब प्रत्याशियों ने घर-घर प्रचार करना शुरू कर दिया है।

जयपुर। पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का प्रचार सोमवार शाम पांच बजे थमने के साथ ही अब प्रत्याशियों ने घर-घर प्रचार करना शुरू कर दिया है। पंच और सरपंच के तीसरे चरण के लिए 29 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा और उसके बाद मतगणना शुरू हो जाएगी।

चरण में 49 पंचायत समितियों की 1700 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 17 हजार 620 उम्मीदवारों ने 17 हजार 713 नामांकन पत्र दाखिल किए थे। नामांकन पत्रों की जांच के बाद 16 हजार 910 नामांकन वैध पाए गए।वहीं 6028 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया। इस तरह सरपंच पद के लिए कुल 10 हजार 865 उम्मीदवार मैदान में है। वार्ड पंच के लिए 28 हजार 223 उम्मीदवार मैदान में हैं।


पोलिंग पार्टियों की रवानगी
वहीं निर्वाचन आयोग ने तासरे चरण के चुनाव कराने के लिए-अलग-अलग जिलों से पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया है। शाम तक संबंधित मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान दल अपना प्रभार संभाल लेंगे। वहीं जयपुर में पोलिंग पार्टियों को भवानी निकेतन से रवाना की गई।


जयपुर जिले की 83 ग्राम पंचायतों में चुनाव
जयपुर जिले की झोटवाड़ा, विराट नगर और पावटा पंचायत समितियों में 29 जनवरी को मतदान होगा। तीनों ही पंचायत समितियों की 83 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के चुनाव होने हैं, जिसमें 676 प्रत्याशी सरपंच पद के लिए मैदान में हैं।झोटवाड़ा की 19 ग्राम पंचायतों में 144 सरपंच पद के लिए प्रत्याशी और 453 वार्ड पंच के प्रत्याशी मैदान में हैं।

इसी तरह से विराटनगर की 32 ग्राम पंचायतों में 261 प्रत्याशी सरपंच और 378 प्रत्याशी वार्ड पंच, पावटा में 32 ग्राम पंचायतों में 271 प्रत्याशी सरपंच, 461 प्रत्याशी वार्ड पंच के लिए मैदान में हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो