90 निकायों में मतदान , 30 लाख मतदाता पंजीकृत
राज्य के 20 जिलों के 90 निकायों में गुरूवार को प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी। इन निकायों ( municipal corporation ) में एक नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका शामिल हैं। इनमें सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा

जयपुर
राज्य के 20 जिलों के 90 निकायों में गुरूवार को प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी। इन निकायों ( municipal corporation ) में एक नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका शामिल हैं। इनमें सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ( State Election Commission ) के आयुक्त पीएस मेहरा ने प्रदेश के मतदाताओं से कोविड के दिशा-निर्देशों की पालना के साथ मतदान करने की अपील की है। मिली जानकारी के मुताबिक अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर जिले के 90 निकायों में चुनाव के लिए मतदान होगा। नाम वापसी के बाद इन निकायों में 9930 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। 90 निकायों के 3035 वार्डों के लिए 5253 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन निकायों में कुल 30 लाख 28 हजार 544 मतदाता हैं, जिनमें से 15 लाख 47 हजार 974 पुरुष, 14 लाख 80 हजार 514 महिला और 56 अन्य मतदाता पंजीकृत हैं। कोरोना को ध्यान में रखते हुए 1 मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की संख्या लगभग 750 रखी है। 8 हजार से ज्यादा ईवीएम का इस्तेमाल होगा।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज