scriptकरोड़ों बर्बाद करने के बाद अब जागे, हर माह बचाएंगे 20 लाख रुपए | Wake up now after wasting crore, will save 20 lakh rupees every month | Patrika News

करोड़ों बर्बाद करने के बाद अब जागे, हर माह बचाएंगे 20 लाख रुपए

locationजयपुरPublished: Oct 02, 2022 10:23:23 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

करोड़ों रुपए बर्बाद करने के बाद अब आखिरकार जेसीटीएसएल प्रशासन की नींद टूटी है और अब खर्च बंद कर प्रतिमाह 20 लाख रुपए बचाने की तैयारी कर ली है। दरअसल, जेसीटीएसएल ने विद्याधर नगर डिपो बंद कर दिया है। शनिवार से विद्याधर नगर डिपो से चलने वाली 73 बसों का संचालन सांगानेर डिपो से किया जा रहा है। विद्याधर नगर डिपो बंद करने के बाद अब वापस रोडवेज को सौंपा जाएगा।

jctsl_strike.jpg

करोड़ों रुपए बर्बाद करने के बाद अब आखिरकार जेसीटीएसएल प्रशासन की नींद टूटी है और अब खर्च बंद कर प्रतिमाह 20 लाख रुपए बचाने की तैयारी कर ली है। दरअसल, जेसीटीएसएल ने विद्याधर नगर डिपो बंद कर दिया है। शनिवार से विद्याधर नगर डिपो से चलने वाली 73 बसों का संचालन सांगानेर डिपो से किया जा रहा है। विद्याधर नगर डिपो बंद करने के बाद अब वापस रोडवेज को सौंपा जाएगा।

एक साल तक खाली रहा सांगानेर डिपो : सांगानेर डिपो से चलने वाली बसें दो साल पहले कंडम हो गई थीं। एक साल पहले उनकी नीलामी भी कर दी गई। यानी एक साल से सांगानेर डिपो खाली था। इस अवधि में दो करोड़ रुपए किराए के चुकाए गए।

कम्पनी नहीं चाह रही थी शिफ्ट हो डिपो : विद्याधर नगर डिपो पर बसों के संचालन व मेंटीनेंस का काम मातेश्वरी कम्पनी का है। निजी कम्पनी नहीं चाह रही थी बसें सांगानेर शिफ्ट हो। इससे उनकी लागत पर असर पड़ेगा। अपने फायदे के लिए एक साल तक शिफ्टिंग को अटकाए रखा।

यों समझें गणित

इसलिए बचेंगे ₹20 लाख: विद्याधर नगर और सांगानेर दोनों डिपो जेसीटीएसएल ने रोडवेज से किराए पर ले रखे हैं। इन दोनों का प्रतिमाह का किराया करीब 34 लाख रुपए है। इससे जेसीटीएसएल को हर महीने 17 लाख रुपए की सीधी बचत होगी। वहीं बसें भी सांगानेर डिपो से चलने के कारण रूट पर अपेक्षाकृत जल्दी आ जाएंगी। इससे प्रतिमाह 3-4 लाख रुपए के डीजल की भी बचत होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो