परकोटे में कैसे बचेगी विरासत...कोर्ट के स्टे के बावजूद रिहायशी भूखंड पर बन गईं 60 दुकानें
जयपुरPublished: Aug 26, 2023 12:34:24 pm
-पांच वर्ष में निगम रोक नहीं पाया अवैध निर्माण, नोटिस देता रहा और निर्माण चलता रहा
जयपुर. परकोटे की पहचान हवेलियों से है, लेकिन पुरानी हवेलियों को तोडक़र नया निर्माण किया जा रहा है। कहीं कॉम्प्लेक्स बनाए जा रहे हैं तो कहीं मार्केट खड़ा कर दिया गया। परकोटे में दुकानों की मुंहमांगी कीमत मिलती है। ऐसा ही एक मामला पुरानी बस्ती के बैराठियों के चौक का है। यहां तो नगर निगम ने अवैध निर्माण पर पांच साल तक आंखें मूंदकर रखीं। वहां आवासीय भूखंड पर व्यावसायिक निर्माण हो गया और 60 दुकानें बन गईं।