scriptWall city sewer line problem solved in next month 400 km | परकाेटा के आठ लाख लोगों को मिलेगी सहूलियत, 400 किमी की सीवर लाइन होगी सही | Patrika News

परकाेटा के आठ लाख लोगों को मिलेगी सहूलियत, 400 किमी की सीवर लाइन होगी सही

locationजयपुरPublished: Mar 25, 2023 11:53:16 am

Submitted by:

Ashwani Kumar

परकोटा (Wall city) के लोगों को सीवर लाइन (Sewer line) की समस्या से मुक्ति मिलेगी। जर्जर सीवर लाइन (Damage sewer line) को सही करने का काम जल्द शुरू होगा। अमृत योजना (Amrit scheme) के तहत डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार की जा चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार 400 किमी की सीवर लाइन को सही करने का काम किया जाएगा। इसमें जर्जर सीवर लाइन को बदला जाएगा और जो लाइन सही करने योग्य है, उसको दुरुस्त किया जाएगा। इससे आठ लाख लोगों को फायदा मिलेगा।

परकाेटा के आठ लाख लोगों को मिलेगी सहूलियत, 400 किमी की सीवर लाइन होगी सही
परकाेटा के आठ लाख लोगों को मिलेगी सहूलियत, 400 किमी की सीवर लाइन होगी सही

जयपुर.परकोटा (Wall city) के लोगों को सीवर लाइन (Sewer line) की समस्या से मुक्ति मिलेगी। जर्जर सीवर लाइन (Damage sewer line) को सही करने का काम जल्द शुरू होगा। अमृत योजना (Amrit scheme) के तहत डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार की जा चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार 400 किमी की सीवर लाइन को सही करने का काम किया जाएगा। इसमें जर्जर सीवर लाइन को बदला जाएगा और जो लाइन सही करने योग्य है, उसको दुरुस्त किया जाएगा। इससे आठ लाख लोगों को फायदा मिलेगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.