जयपुर

जेडीए में आना है तो आज से लेना होगा आॅनलाइन अपोइंटमेंट

 
पट्टा, नाम ट्रांसफर और एक मुश्त लीज की सेवाएं आज से
 

जयपुरMay 19, 2020 / 08:19 pm

Vijay Sharma

जेडीए में आना है तो आज से लेना होगा आॅनलाइन अपोइंटमेंट,जेडीए में आना है तो आज से लेना होगा आॅनलाइन अपोइंटमेंट,जेडीए में आना है तो आज से लेना होगा आॅनलाइन अपोइंटमेंट,जेडीए में आना है तो आज से लेना होगा आॅनलाइन अपोइंटमेंट

जयपुर। जेडीए की पट्टा, नाम ट्रांसफर और एक मुश्त लीज की सेवाएं बुधवार से शुरू हो रही हैं। इसके लिए अगर आपको नागरिक सेवा केंद्र में काउनसलिंग और दस्तावेज जांच के लिए जेडीए आना है तो पहले आॅनलाइन अपोइंटमेंट लेना होगा। इसके लिए आवेदकर्ता जेडीए वेबसाइट पर आवेदन कर सकता है। जयपुर विकास आयुक्त टी. रविकांत ने बताया कि जेडीए के नागरिक सेवा केंद्र को काउंसलिंग और दस्तावेज जांच के लिए एडवाइजरी की पालना करते हुए पुनः खोला जा रहा है। जयपुर विकास आयुक्त टी रविकांत ने बताया कि जेडीए के नागरिक सेवा केंद्र में एक दिन में 20 प्रथम पारी और 20 द्वितीय पारी के लिए ऑनलाइन अपोइंटमेंट दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर पृथ्वीराज नगर योजना उत्तर-दक्षिण कार्यालयों के लिए 5 प्रथम पारीै और 5 द्वितीय पारी के लिए ऑनलाइन अपोइंटमेंट जारी किए जाएंगे। जेडीसी ने बताया कि सभी आगन्तुकों को जेडीए गेट नं. 2 और 3 पर ऑनलाइन अपोइंटमेंट रसीद दिखाने पर प्रदेश दिया जाएगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.