scriptWanted Gangster Goldi Barad arrest in America | अमेरिका में गिरफ्तार गोल्डी बराड को ऐसे लाया जाएगा भारत, इस बडे गैंगस्टर के पसीने छूट रहे अब | Patrika News

अमेरिका में गिरफ्तार गोल्डी बराड को ऐसे लाया जाएगा भारत, इस बडे गैंगस्टर के पसीने छूट रहे अब

locationजयपुरPublished: Dec 02, 2022 11:38:45 am

Submitted by:

JAYANT SHARMA

कॉलेज के समय से ही अपराध में दोनो की तगड़ी जुगलबंदी रही है।

goldi_brar_anuradha_don.jpg

जयपुर। गैंगस्टर गोल्ड़ी बराड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है। राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में कई बड़े अपराधों में मोस्ट वांडेट गोल्डी बराड़ को जल्द ही भारत लाने की तैयारी है। पंजाब और हरियाणा में उस पर और उसके गुर्गों पर कई केस दर्ज हैं। राजस्थ्ज्ञान में भी पिछले तीन से चार साल के दौरान करीब पांच बार उसका नाम सामने आया है। अब राजस्थान पुलिस ने भी उसके खिलाफ केस दर्ज किए हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.