script7 जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी | Warning of extremely heavy rain in 7 districts | Patrika News

7 जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी

locationजयपुरPublished: Jun 03, 2020 07:48:36 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिशकुछ हिस्सों में तापमान में हुई बढ़ोतरी

अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान निसर्ग का असर प्रदेश के मौसम पर भी नजर आया। राजधानी जयपुर समेत राजस्थान के कई इलाकों में दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के चलने का दौर शुरू हो गया। हवा की रफ्तार लगभग 30 से 35 किलोमीटर थी। कुछ ही देर में बारिश भी शुरू हो गई। वहीं राज्य के कई हिस्सों में बुधवार सुबह तक हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। चित्तौडग़ढ़ के कपासन में तीन सेंटीमीटर बारिश, प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी, धौलपुर के सैपुउ, राजसमंद के रेलमगरा, चित्तौडग़ढ़ के बढेसर में दो.दो सेंटीमीटर और अन्य स्थानों पर दो सेंटीमीटर से कम बारिश दर्ज की गई। विभाग के अनुसार बुधवार सुबह से शाम तक जयपुर में 0.9 मिलीमीटर बारिश, जोधपुर में 0.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। विभाग ने आगामी दो तीन दिनों में राज्य के कई स्थानों में बारिश होने की संभावना जताई है।
कुछ हिस्सों में बढ़ा तापमान
प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश के कारण गर्मी से राहत मिली है लेकिन कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को जैसलमेर 41.7 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म स्थान रहा। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 40.7 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 40.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर 38.4 डिग्री सेल्सियस और जयपुर में 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि अजमेर में अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 37 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

4 जून को इन जिलों में भारी से भारी वर्षा की संभावना
बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, कोटा, झालावाड़, प्रतापगढ़, उदयपुर जिलों में कहीं कहीं पर भारी से अत्यधिक भारी
बारिश होने की संभावना है। वहीं पाली, जालौर में कहीं कहीं पर भारी बारिश हो सकती है। अजमेर, अलवर,
बांसवाड़ा, बूंदी, भीलवाड़ा, बारां, चित्तौड़, डूंगरपुर, कोटा, झुंझुनू,झालावाड़, प्रतापगढ़, सीकर, टोंक, उदयपुर जिलों में
कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ आंधी चलने की संभावना है। बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, जालौर, जोधपुर, पाली, नागौर जिलों में कहीं कहीं पर ४० से ५० किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।
5 जून को बारां, चित्तौड़, झालावाड़, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, कोटा, डूंगरपुर, राजसमंद, उदयपुर जिलों में
कहीं कहीं पर भारी वर्षा की संभावना है। अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, बूंदी, भीलवाड़ा, बारां, जयपुर, डूंगरपुर, अजमेर,
चित्तौड़, कोटा, करौली, झुंझुनू, झालावाड़, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, धौलपुर, सीकर, टोंक और उदयपुर जिलों में कहीं कहीं पर ४० से ५० किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 37.2 25.0
जयपुर 37.8 25.2
कोटा 40.4 27.6
डबोक 36.0 25.0
बाड़मेर 41.2 30.5
जैसलमेर 41.7 26.7
जोधपुर 38.4 27.7
बीकानेर 40.7 27.9
चूरू 37.0 24.9
श्रीगंगानगर 37.0 24.1
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो