scriptWeather update || भीषण लू चलने की चेतावनी | Warning of severe heat stroke | Patrika News

Weather update || भीषण लू चलने की चेतावनी

locationजयपुरPublished: May 20, 2020 06:19:26 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

धूप की तपिश कर रही बेहालबढ़ती गर्मी का असर रात में भी

सूर्योदय के साथ ही बढऩे लगी धूप की तपिश अब लोगों को बेहाल करने लगी है और पश्चिम से आ रही शुष्क हवा के कारण सुबह से लेकर देर रात तक गर्म हवा के थपेड़े अब महसूस होने लगे हैं । बुधवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन में पारा 40 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक दर्ज किया गया। दिन में बढ़ती गर्मी का असर अब रात में भी महसूस होने लगा है। रात में भी गर्मी के तेवर प्रदेश में तीखे हो रहे हैं। वहीं सूर्यास्त के बाद भी गर्म हवा के थपेड़े लग रहे हैं। राजधानी जयपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान ४० डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश में आगामी चार दिन भीषण लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के ८ जिलों में लू का दौर शुरू होने की चेतावनी जारी की है और आगामी चार दिन प्रदेश के करीब 17 जिलों में आसमान से अंगारे बरसने की आशंका जताई है।
स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, नागौर जिलों में लू चलने का पूर्वानुमान है। वहीं अगले 48 घंटे में लू का असर चित्तौड़, जोधपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जिलों में भी बढऩे की संभावना है। लू के साथ कुछ जिलों में 30 से40 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से धूलभरी हवा चलने और मेघगर्जन की चेतावनी भी मौसम विभाग ने दी है।

२२ मई: लू चलने की चेतावनी
पूर्वी राजस्थान: कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़
पश्चिमी राजस्थान: बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, नागौर।
कहीं कहीं धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना
प्रभावित होने वाले जिले
पूर्वी राजस्थान: सीकर, झुंझुनू, अलवर।
पश्चिमी राजस्थान: बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, नागौर चूरू।
२३ मई: लू चलने की चेतावनी
पूर्वी राजस्थान: कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, चित्तौड़।
पश्चिमी राजस्थान: बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर।
कहीं कहीं धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना
प्रभावित होने वाले जिले
पूर्वी राजस्थान: सीकर, झुंझुनू, अलवर।
पश्चिमी राजस्थान: जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू।
२४ मई:
पूर्वी राजस्थान: कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, चित्तौड़।
पश्चिमी राजस्थान: बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, पाली, जालौर।
कहीं कहीं धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना
प्रभावित होने वाले जिले
पूर्वी राजस्थान: सीकर, झुंझुनू, अलवर।
पश्चिमी राजस्थान: बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 40.5 26.4
जयपुर 40.0 28.4
कोटा 42.6 28.0
डबोक 40.8 28.0
बाड़मेर 44.8 28.4
जैसलमेर 44.0 26.4
जोधपुर 42.6 26.0
बीकानेर 42.4 27.9
चूरू 41.9 23.5
श्रीगंगानगर 40.6 23.1

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो