जयपुर

जेल से कर रहा था वाहनों का सौदा

जोबनेर व रेनवाल करनसर स्थित पेट्रोल पंप पर हुई व लूट में गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के दौरान कई चौकाने वाले खुलासे सामने आए।

जयपुरOct 08, 2019 / 11:17 pm

Lalit Tiwari

जेल से कर रहा था वाहनों का सौदा

जोबनेर व रेनवाल करनसर स्थित पेट्रोल पंप पर हुई व लूट में गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के दौरान कई चौकाने वाले खुलासे सामने आए। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि लूट गिरोह के गैंग का सरगना गोपाल ने खुलासा किया कि वारदात के समय काम में ली गई महिंद्रा थार जीप रेनवाल कस्बे के होटल के पीछे स्थित कालोनी से 5 और 6 सितंबर को चुराई गई थी । जिसका सौदा इनकी गैंग का साथी मुन्ना जेल में बैठे बैठे करवाता था। मुन्ना जोधपुर निवासी रहीस के मार्फत सौदा किया करता था। थाना प्रभारी अनिल सिंह तवर ने बताया कि मुन्ना जेल में बैठे बैठे चोरी की गई गाडिय़ों को खरीदने और बेचने का सौदा रहीस के साथ करता था। फिर रहीस इन वाहनों को अपराधियों को चोरी या तस्करों को बेचता था। वाहन का सौदा नहीं होने पर जोधपुर निवासी कबाड़ी मुख्तियार अहमद उर्फ लाडू भाई को सस्ते दामों पर गाड़ी बेच देता था पुलिस ने रहीस व कबाड़ी मुख्तियार अहमद उर्फ लड्डू भाई को भी गिरफ्तार कर लिया है। जेल से बैठे बैठे कारोबार की बात सामने आने पर पुलिस जेल में बंद मुन्ना के बारे में जानकारी जुटा रही है कि वह किन किन व्यक्तियों से सम्पर्क कर चोरी और लूट के वाहनों को ठिकाने लगाता था। आरोपी रईस के खिलाफ पहले से ७ मुकदमे दर्ज है। पुलिस पूछताछ में रईस व कबाड़ी मुख्तियार अहमद उर्फ लड्डू भाई ने बताया कि वह पहले तो रईस व अन्य से चोरी की गाड़ी को खरीद लेता था उसके बाद इश्योरेस कम्पनी से पूरी खत्म या नष्ट हो चुकी गाड़ी को खरीद लेता था। उसके बाद खरीदी गई गाड़ी के इंजन नम्बर तथा चैसिस नम्बर को चोरी की गाड़ी में लगाकर कागजात सहित बजार में मुनाफे के साथ बेच देता। ताकि यदि पुलिस किसी वाहन को चैक करे तो उसे पूरे कागजात सही मिले।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.