जयपुर

पानी के लिए सड़क पर उतरे लोगों ने इस तरह किया विरोध प्रदर्शन, देखें वीडियो

मोतीडूंगरी रोड पर पेयजल की किल्लत झेल आक्रोशित लोगों व महिलाओं ने रास्ता जाम कर दिया

जयपुरMay 11, 2019 / 01:50 pm

Deepshikha Vashista

पानी के​ लिए सड़क पर उतरे लोगों ने इस तरह किया विरोध प्रदर्शन, देखें वीडियो

जयपुर. शहर में पेयजल आपूर्ति जरूरत के हिसाब से नहीं होने से पेयजल किल्लत की स्थिति बनी हुई है। इस वजह से पानी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। मोतीडूंगरी रोड पर पेयजल की किल्लत झेल आक्रोशित लोगों व महिलाओं ने शनिवार सुबह रास्ता जाम कर दिया । रास्ता जाम करने की वजह से यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलते ही जलदाय विभाग के अभियन्ता और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे। लोगों का आरोप है कि लंबे समय से पेयजल किल्लत की शिकायत कर रहे हैं, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल रहा।
प्रभावित क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत ट्यूबवेल का संचालन होना था। लेकिन जलदाय विभाग की लापरवाही के चलते ट्यूबवेल का संचालन भी शुरू नहीं हो पाया है। ऐसे में गर्मी में दोहरी मार झेल रहे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने विरोध जताने के लिए रास्ता जाम कर दिया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.