scriptराजधानी में 44 घंटे तक नहीं मिल पानी | Water not available for 44 hours in the capital JAIPUR | Patrika News

राजधानी में 44 घंटे तक नहीं मिल पानी

locationजयपुरPublished: Jan 13, 2020 12:23:59 pm

Submitted by:

Bhavnesh Gupta

तीसरे दिन शुरू हो सकी पेयजल आपूर्ति

राजधानी में 44 घंटे तक नहीं मिल पानी

राजधानी में 44 घंटे तक नहीं मिल पानी

जयपुर। जयपुर शहर में करीब 44 घंटे बाद पेयजल आपूर्ति शुरू हो गई। जलदाय विभाग ने सूरजपुरा फिल्टर प्लांट पर स्कॉर वॉल्व को ठीक कर दिया, जिसमें डेढ़ दिन से ज्यादा समय लग गया। इस बीच करीस चालीस लाख आबादी को बीसलपुर लाइन से पेयजल सप्लाई नहीं किया जा सका। सोमवार सुबह नौ बजे पेयजल सप्लाई शुरू की गई लेकिन वह भी टुकड़ों में हो सकी। करीब 50 फीसदी इलाकों में पानी पहुंचा। हालांकि, शाम की सप्लाई नियमित होने का दावा किया गया। विभाग को वॉल्व ठीक करने में जद्दोजहद करनी पड़ी, जिसके बाद प्रशासन की कार्यशैली सवालों के घेरे में है। यह स्थिति तब है जब मेंटीनेंस का काम अनुबंध पर दिया हुआ है। हालांकि, इससे लोग परेशान होते रहे और निजी टैंकरों के भरोसे पानी लेने को मजबूर होना पड़ा।
गैस किट का फटने से लीकेज

बीसलपुर ट्रांसमिशन लाइन में सूरजपुरा फिल्टर प्लांट से चेनेज 5 किलोमीटर पर पेट्रोलिंग के दौरान स्कॉर वॉल्व में शनिवार सुबह लीकेज मिला। इस लीकेज को दुरूस्त करने के लिए शनिवार सुबह 11 बजे जयपुर शहर की जल आपूर्ति बंद कर दी। पीएचईडी अधिकारियों के मुताबिक इस लीकेज को दुरूस्त करने में के लिए डी-वाटरिंग पम्प लगाकर पहले पानी निकाला गया, जिसके बाद लीकज ठीक करने का काम शुरू हो सकेा। लीकेज का कारण संभवत: गैस किट का फट जाना बताया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो