scriptजलदाय विभाग के भेदभाव से नाराज हैं इस कॉलोनी के लोग | water problem in malviya nagar jaipur | Patrika News

जलदाय विभाग के भेदभाव से नाराज हैं इस कॉलोनी के लोग

locationजयपुरPublished: Nov 16, 2018 12:58:34 pm

Submitted by:

SAVITA VYAS

सर्दी का मौसम आने के बाद भी शहर में पानी की किल्लत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।

jal bhawan

जलदाय विभाग के भेदभाव से नाराज हैं इस कॉलोनी के लोग

जयपुर। सर्दी का मौसम आने के बाद भी शहर में पानी की किल्लत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पर्याप्त जलापूर्ति के अभाव में लोगों को निजी टैंकरों का सहारा लेना पड़ रहा है। परकोटे में तो हालात खराब है ही। साथ ही मालवीय नगर सेक्टर तीन की कॉलोनियों में रोजाना पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। जलदाय विभाग भले ही 45 मिनट जलापूर्ति का दावा कर रहा है, लेकिन हकीकत इससे अलग है। लोगों का कहना है कि कम प्रेशर से पानी आने के कारण रोजमर्रा के काम के लिए भी पानी पूरा नहीं पड़ रहा है।
पेयजल कटौती से बढ़ी परेशानी
जलदाय विभाग की ओर से बीसलपुर बांध से पानी की लगातार कटौती जारी है। कुछ समय बाद और कटौती की जा सकती है। इस तरह बार-बार कटौती किए जाने से लोगों को परेशानी हो रही है। लोगों को रोजाना निजी खर्च पर टैंकर डलवाने पड़ रहे हैं। जलदाय विभाग में शिकायत करने के बाद भी निशुल्क टैंकरों की व्यवस्था नहीं की जा रही है और न ही पर्याप्त जलापूर्ति मिल रही है। लोगों का आरोप है कि अन्य क्षेत्रों में तो पर्याप्त जलापूर्ति हो रही है, लेकिन मालवीय नगर में विभाग भेदभाव कर रहा है। लोगों ने निशुल्क टैंकर डलवाने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो