scriptराजस्थान के ये 189 बांध होंगे हाईटेक—965 करोड़ खर्च करेगी सरकार | water resouce | Patrika News

राजस्थान के ये 189 बांध होंगे हाईटेक—965 करोड़ खर्च करेगी सरकार

locationजयपुरPublished: Jun 09, 2020 09:20:39 pm

Submitted by:

PUNEET SHARMA

केन्द्र सरकार की बांध पुर्नवास एवं सुधार योजना के तहत 965 करोड़ स्वीकृत

bisalpur0.jpg

जलसंसाधन विभाग को मिले नए मुख्य अभियंता


जयपुर।
प्रदेश के वर्षों पुराने 189 बांधों को केन्द्रीय जल आयोग ने बांध पुर्नवास एवं सुधार योजना में शामिल किया है। आयोग ने इन बांधों को और भी ज्यादा सुरक्षित और हाईटेक बनाने के लिए 965 करोड़ रुपए के बजट की मंजूरी दे दी है। जल संसाधन विभाग के अनुसार इस योजना के तहत 120 बांधों का केन्द्रीय विशेषज्ञों ने निरीक्षण कर लिया है और 67 बांधों की हाईड्रोलॉजी की समीक्षा हो गई है।
जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार योजना के दूसरे चरण के तहत 50 बांधों का चयन किया गया है। जिस पर 503 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। इनमें से इस साल 18 का चयन कर लिया गया है। योजना के तहत बीसलपुर समेत 8 बांधों पर 217. करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे और इनके पुर्नवास और सुधार का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
इन बांधों पर होगी इतनी राशि खर्च
बीसलपुर—45.12 करोड़
जवाई—45.64
सूकली सेलवाड़ा—26.34
माही बजाज सागर—36.06
सोम कमला अंबा—13.22
गंभीरी—22.26
मातृकुंडिया—11.95
छापी—17.26

राशि करोड़ रुपए में है
ये कार्य होंगे बाधों पर
बांध की डिजायन की पुर्नगणना
बांध से जल रिसाव रोकना
गेटों की मरम्मत
भराव क्षेत्र से मिटटी निकालना
सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे व अन्य यंत्र लगाना
बांधों को ज्यादा पानी आने के पूर्वानुमान की तकनीक से लैस करना
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो