scriptwater resouce department | खुशखबरी-टोंक जिले के किसानों को तीन साल बाद मिलेगा बीसलपुर से सिंचाई का पानी | Patrika News

खुशखबरी-टोंक जिले के किसानों को तीन साल बाद मिलेगा बीसलपुर से सिंचाई का पानी

locationजयपुरPublished: Nov 09, 2022 10:44:19 pm

Submitted by:

PUNEET SHARMA


टोंक जिले में होती है बीसलपुर बांध से 81800 हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों की सिंचाई

नहरों की मरम्मत व सफाई के काम तेज
दशहरे तक बारिश के कारण बांध से पानी की डिमांड दिसंबर तक खिसकी

bisalpur_dam_gate_open_again.jpg
जयपुर।
बीसलपुर बांध अब भी लबालब भरा है और जयपुर,अजमेर और टोंक जिलों के लिए अगले दो वर्ष तक पीने के पानी की चिंता करने की जरूरत नहीं है। लेकिन इस बार टोंक जिले में बीसलपुर बांध के पानी से 81800 हेक्टेयर में खेती करने वाले किसानों के चहरे खुशी से खिले हुए हैं। क्योंकि तीन साल बाद खेती के लिए बीसलपुर बांध से पानी मिलेगा और खेतों में फिर से फसलें लहलाएंगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.