खुशखबरी-टोंक जिले के किसानों को तीन साल बाद मिलेगा बीसलपुर से सिंचाई का पानी
जयपुरPublished: Nov 09, 2022 10:44:19 pm
टोंक जिले में होती है बीसलपुर बांध से 81800 हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों की सिंचाई
नहरों की मरम्मत व सफाई के काम तेज
दशहरे तक बारिश के कारण बांध से पानी की डिमांड दिसंबर तक खिसकी
जयपुर।
बीसलपुर बांध अब भी लबालब भरा है और जयपुर,अजमेर और टोंक जिलों के लिए अगले दो वर्ष तक पीने के पानी की चिंता करने की जरूरत नहीं है। लेकिन इस बार टोंक जिले में बीसलपुर बांध के पानी से 81800 हेक्टेयर में खेती करने वाले किसानों के चहरे खुशी से खिले हुए हैं। क्योंकि तीन साल बाद खेती के लिए बीसलपुर बांध से पानी मिलेगा और खेतों में फिर से फसलें लहलाएंगी।