script2 लाख से अधिक घरों में नल कनेक्शन | WATER SUPPLY DEPARTMENT JAIPUR JAL JEEVAN MISSION | Patrika News

2 लाख से अधिक घरों में नल कनेक्शन

locationजयपुरPublished: Nov 28, 2021 09:56:55 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

प्रदेश में जल जीवन मिशन (जेजेएम) (Jal Jeevan Mission) के तहत गांवों में चालू वित्तीय वर्ष में ‘हर घर नल कनेक्शन’ की संख्या 2 लाख के पार पहुंच गई है। जलदाय विभाग (Water supply department) के अधिकारियों के अनुसार राज्य में इस साल 2 लाख एक हजार 211 ग्रामीण परिवारों को नए कनेक्शन ( Rajasthan Target) दिए जा चुके है। रेग्यूलर विंग में एक लाख 56 हजार 57 तथा वृहद पेयजल परियोजनाओं में 45 हजार 154 ‘हर घर नल कनेक्शन’ दिए गए हैं।

2 लाख से अधिक घरों में नल कनेक्शन

2 लाख से अधिक घरों में नल कनेक्शन

2 लाख से अधिक घरों में नल कनेक्शन
– जल जीवन मिशन
– प्रदेश में अब तक 21.61 लाख घरों में ‘हर घर नल कनेक्शन’

जयपुर। प्रदेश में जल जीवन मिशन (जेजेएम) (Jal Jeevan Mission) के तहत गांवों में चालू वित्तीय वर्ष में ‘हर घर नल कनेक्शन’ की संख्या 2 लाख के पार पहुंच गई है। जलदाय विभाग (Water supply department) के अधिकारियों के अनुसार राज्य में इस साल 2 लाख एक हजार 211 ग्रामीण परिवारों को नए कनेक्शन ( Rajasthan Target) दिए जा चुके है। इसमें रेग्यूलर विंग में एक लाख 56 हजार 57 तथा वृहद पेयजल परियोजनाओं में 45 हजार 154 ‘हर घर नल कनेक्शन’ दिए गए हैं।
जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी ने बताया कि जेजेएम के शुरू होने से पहले राज्य के गांव-ढ़ाणियों में 11 लाख 74 हजार 131 परिवारों को ‘हर घर नल कनेक्शन’ की सुविधा मिल रही थी। अब प्रदेश में 21 लाख 61 हजार 293 ग्रामीण परिवारों को ‘हर घर नल कनेक्शन’ के माध्यम से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। इसके साथ ही प्रदेश में 77 ग्राम पंचायतों तथा 761 गांवों के सभी परिवारों को ‘हर घर नल कनेक्शन’ से जोड़ दिया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो