परकोटे में गंदा पानी, लोगों ने नालियों में बहाया
परकोटे के सुभाष चौक, रामगढ मोड़ और गंगापोल क्षेत्र की कई कॉलोनियों व गलियों में पिछले दो दिन से गंदा पानी आ रहा है। दो दिन तक मटमैला व बदबूदार पानी (Smelly Water) आने से लोगों में जलदाय विभाग (Water supply department) के अधिकारियों को सूचना दी, हालांकि विभाग के अधिकारियों ने सैम्पल भी लिए। उधर, दो दिन से लोग पीने के पानी को परेशान हो रहे है।

परकोटे में गंदा पानी, लोगों ने नालियों में बहाया
— वार्ड 21 और 25 में कई जगहों पर गंदे पानी की सप्लाई
जयपुर। परकोटे के सुभाष चौक, रामगढ मोड़ और गंगापोल क्षेत्र की कई कॉलोनियों व गलियों में पिछले दो दिन से गंदा पानी आ रहा है। दो दिन तक मटमैला व बदबूदार पानी (Smelly Water) आने से लोगों में जलदाय विभाग (Water supply department) के अधिकारियों को सूचना दी, हालांकि विभाग के अधिकारियों ने सैम्पल भी लिए। उधर, दो दिन से लोग पीने के पानी को परेशान हो रहे है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि परकोटे क्षेत्र के निगम के वार्ड 21 और 25 में कई जगहों पर दो दिन से मटमैला और बदबूदार पानी आ रहा है। वार्ड 21 में प्रताप नगर, कृष्णापुरी, सीतारामपुरी में पहले मटमैला पानी आया, जिसमें बदबू आ रही थी, इसे लोगों ने नालियों में बहा दिया, हालांकि साफ पानी नहीं आने से लोग पीने का पानी भी नहीं भर पाए। दूसरे दिन भी मटमैला पानी आया। वहीं वार्ड 25 में भी रावलजी का बाजार, पुराना आमेर रोड, सिवाड एरिया, मुंशी रामदास का रास्ता, झिलाई हाउस, सुभाष चौक क्षेत्र में भी घरों में दूषित पानी आया। मटमैला पानी आने से लोगों ने पानी को नालियों में बहा दिया। हालांकि जलदाय विभाग के अधिकारी सूचना पर मौके पर गए और सैंपल लेकर आए।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज