scriptगांवों में नल से जल, अब हर माह घर—घर होंगे साढ़े 11 हजार नल कनेक्शन | WATER SUPPLY DEPARTMENT JAL JEEVAN MISSION TARGET | Patrika News

गांवों में नल से जल, अब हर माह घर—घर होंगे साढ़े 11 हजार नल कनेक्शन

locationजयपुरPublished: Jun 30, 2022 07:11:18 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

Jal Jeevan Mission Target जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत घर—घर नल कनेक्शन जारी करने में प्रदेश पीछे है। इस वित्तीय वर्ष में 32 लाख नल कनेक्शन का टारगेट है, जो काफी दूर है।

Jal Jeevan Mission Target जयपुर। जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत घर—घर नल कनेक्शन जारी करने में प्रदेश पीछे है। इस वित्तीय वर्ष में 32 लाख नल कनेक्शन का टारगेट है, जो काफी दूर है। हालांकि विभाग ने अब नल कनेक्शनों की संख्या चार गुना बढ़ाकर साढ़े 11 हजार प्रतिमाह करने का टारगेट दिया है। मिशन के तहत अब तक प्रदेश के 26 लाख 30 हजार से अधिक घरों को नल कनेक्शन से जोड़ा जा चुका है।
जेजेएम की धीमी गति को लेकर विभाग के एसीएस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने भी नाराजगी जताई है। उन्होंने अधिकारियों को हर घर जल कनेक्शन के दायरे को चार गुना बढ़ाने के निर्देश दिए। एसीएस ने अफसरों को हर माह साढ़े 11 हजार नल कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए है। इस वित्तीय वर्ष में विभाग को जेजेएम के तहत 32 लाख नल कनेक्शन देने है।
जल्दबाजी में गुणवत्ता का ध्यान रखना होगा चुनौती
जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल कनेक्शन केे टारगेट को प्राप्त करने में जल्दबाजी की गई तो गुणवत्ता पर ध्यान देना विभाग के लिए चुनौती होगा। हालांकि विभाग के आला अफसरों ने जेजेएम के काम में गुणवत्ता पर ध्यान देने के निर्देश जारी कर रखे है।
इस वित्तीय वर्ष में 1 लाख 7 हजार से अधिक कनेक्शन
इस वित्तीय वर्ष में जलदाय विभाग के अफसरों की मानें तो जल जीवन मिशन के तहत चालू वित्तीय वर्ष में अभी तक प्रदेश में 1 लाख 7 हजार से अधिक हर घर जल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इनमें 78 हजार जल कनेक्शन छोटी पेयजल परियोजनाओं के माध्यम से और 28 हजार कनेक्शन बड़ी पेयजल परियोजनाओं के तहत दिए गए हैं।
जेजेएम से पहले 11,74,131 घरों में थे नल कनेक्शन
जेजेएम की घोषणा से पहले प्रदेश में ‘हर घर जल कनेक्शन’ वाले परिवारों की संख्या 11 लाख 74 हजार 131 थी, जो अब बढ़कर 26 लाख 30 हजार से अधिक हो गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो