यहां 10—10 नलकूप लगाने की स्वीकृति
बजट 2021—22 की घोषणा के अनुसार सबसे अधिक 10—10 नलकूप सांगानेर, मालवीय नगर, आदर्श नगर, सिविल लाइंस, विद्याधर नगर और हवामहल के अलावा चौमूं विधानसभा क्षेत्र में लगाने की स्वीकृति जारी की गई, वहीं किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 9 नलकूप लगाने की स्वीकृति जारी की गई, जिससे जनता को पर्याप्त पेयजल मिल सके, लेकिन जलदाय विभाग के अफसरों की अनदेखी के चलते चौमूं में सिर्फ 2 नलकूप ही लग पाए है। आदर्श नगर और विद्याधर नगर में 5—5 नलकूप ही लग पाए है। हालांकि सांगानेर में 10 नलकूप लगा दिए गए है, वहीं मालवीय नगर में 9 और सिविल लाइंस और हवामहल में 8—8 नलकूप लगा दिए गए, लेकिन इन विधानसभा क्षेत्रों में पेयजल को लेकर लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।
नहीं मिल रहा पर्याप्त पानी...
राजधानी में 30 से ज्यादा इलाकों में हजारों की आबादी तक पर्याप्त पेयजल नहीं पहुंच पा रहा है। नलों में कम दबाव से पानी आने से अंतिम छोर के घरों में बूंद—बूंद पानी आ रहा है। कई इलाकों में दो से तीन दिन में कम दबाव में पानी पहुंच रहा है। जिले में गांवों में भी पेयजल को लेकर जलदाय विभाग पर्याप्त इंतजाम नहीं कर पा रहा है।