Water Supply Department जयपुर। गर्मी की दस्तक के साथ शहर में पेयजल की किल्लत शुरू होने लगी है। लोगों केा अभी से ही पर्याप्त पेयजल नहीं मिल रहा है। Drinking Water Shortage खातीपुरा की नरेड़ा कॉलोनी में लोग पीने के पानी को लेकर परेशान हो रहे है। जलदाय विभाग ने यहां पिछले साल ट्यूबवैल भी खोदा, लेकिन उसका पानी कहां आपूर्ति हो रहा है, इसकी कॉलोनी वालों को ही जानकारी नहीं है।
जयपुर
Published: March 28, 2022 12:40:14 pm
Water Supply Department जयपुर। गर्मी की दस्तक के साथ शहर में पेयजल की किल्लत शुरू होने लगी है। लोगों केा अभी से ही पर्याप्त पेयजल नहीं मिल रहा है। Drinking Water Shortage खातीपुरा की नरेड़ा कॉलोनी में लोग पीने के पानी को लेकर परेशान हो रहे है। जलदाय विभाग ने यहां पिछले साल ट्यूबवैल भी खोदा, लेकिन उसका पानी कहां आपूर्ति हो रहा है, इसकी कॉलोनी वालों को ही जानकारी नहीं है।
स्थानीय निवासी प्रतिभा पुरोहित ने बताया कि 5—7 साल पहले कॉलोनी में 24 घंटे पानी आता था। पहली मंजिल पर टंकियों में भी पानी पहुंच जाता था। अब लोग पानी को तरसने लगे है। गर्मियों के साथ ही पानी की परेशानी भी होने लगी है। बड़े परिवार वालों को पीने का पानी ही कम पड़ रहा हैै। इसकी शिकायत जलदाय विभाग के अफसरों को भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय निवासी साकेत भारद्वाज ने बताया कि कॉलोनी में पेयजल को लेकर पिछले साल जलदाय विभाग ने ट्यूबवैल भी खोदा है, इसमें पानी भी हो गया। यह ट्यबवैल 24 घंटे चलता है, लेकिन इस पानी को दूसरी कॉलोनियों में आपूर्ति किया जा रहा है, जबकि जिस कॉलोनी में ट्यबवैल खोदा गया, उस कॉलोनी के लोग ही पानी को तरस रहे है। जलदाय विभाग में कोई सुनने वाला नहीं है।
स्थानीय निवासी बीना कुलश्रेष्ठ ने बताया कि होली से पहले ही पानी की समस्या शुरू हो गई। बूंद—बूंद पानी आ रहा है। टेंकर मंगवाकर पानी पीना पड़ रहा है, जबकि अभी तो गर्मियां शुरू ही हुई है। कॉल सेंटर पर शिकायत भी दर्ज करा दी, लेकिन कोई पानी का समाधान नहीं हुआ।
बूस्टर लगाकर खींच रहे पानी
पानी का प्रेशर कम आने से कुछ लोगों ने पानी आपूर्ति के समय बूस्टर लगाकर पानी खींच रहे है, जिससे अंतिम छोर वाले मकानों में बहुत कम पानी पहुंच रहा है। जलदाय विभाग के अधिकारियों को इसकी शिकायत भी गई, हालांकि विभाग के अफसरों ने बूस्टर लगाने वालों पर कार्रवाई करने में असमर्थता जता दी।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें