scriptजयपुर की इन कॉलोनियों को मिली बड़ी सौगात सीएम ने मंजूर की 165 करोड़ की पेयजल योजना-यहां पढ़े पूरी खबर | water supply in jaipur | Patrika News

जयपुर की इन कॉलोनियों को मिली बड़ी सौगात सीएम ने मंजूर की 165 करोड़ की पेयजल योजना-यहां पढ़े पूरी खबर

locationजयपुरPublished: Feb 25, 2020 08:58:59 am

Submitted by:

PUNEET SHARMA

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजधानी जयपुर को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली रोड से लेकर आमेर तक और ब्रह्मपुरी से लेकर गुर्जर घाटी तक पेयजल समस्या के समाधान के लिए 165 करोड़ रुपए की पेयजल योजना मंजूर कर दी है।

जयपुर की इन कॉलोनियों को मिली बड़ी सौगात सीएम ने मंजूर की 165 करोड़ की पेयजल योजना-यहां पढ़े पूरी खबर

जयपुर की इन कॉलोनियों को मिली बड़ी सौगात सीएम ने मंजूर की 165 करोड़ की पेयजल योजना-यहां पढ़े पूरी खबर


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजधानी जयपुर को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली रोड से लेकर आमेर तक और ब्रह्मपुरी से लेकर गुर्जर घाटी तक पेयजल समस्या के समाधान के लिए 165 करोड़ रुपए की पेयजल योजना मंजूर कर दी है। अब इन क्षेत्रों की 50 से ज्यादा कॉलोनियों को उच्च दबाव से पानी उपलब्ध हो सकेगा। पेयजल के लिए ओटीएस चौराहे से राम निवास बाग जा रही बीसलपुर पेयजल लाइन से अतिरिक्त पेयजल लाइन जयसिंहपुरा खोर तक बिछेगी। इस लाइन के बिछाने पर ९५ करोड़ रुपए का खर्चा आएगा। लाइन बिछने पर दिल्ली रोड़,ईदगाह, आदर्श नगर, बह्मपुूरी,गुर्जर घाटी में पेयजल की समस्या दूर होगी।
जलयदा विभाग के अफसरों की माने तो इस परियोजना पर सितंबर में काम शुरू हो जाएगा। साथ ही बीलसपुर की मुख्य लाइन पर भी दबाव कम हो जाएगा। जलदाय विभाग के अफसरों के अनुसार लगभग १७ किलोमीटर लंबी इस लाइन में उच्च् दबाव से पानी मिले इसके लिए झालाना बाइपास पर भू जल विभाग के कार्यालय में पंपिग स्टेशन भी बनेगा। जिससे उच्च दबाव से पानी मिल सके।
इसके साथ ही ब्रह्मपुरी,शास्त्री नगर व अन्य क्षेत्रों में ४ पानी की टंकी ओर दो 50-50 लाख लीटर के भूमिगत टैंक भी बनेंगे। जिससे गर्मियों में पानी की किल्लत नहीं होगी। जलदाय विभाग के अधिकारियों के अनुसार स्व्ीकृत बजट से 40 करोड़ रुपए का बजट तो टंकियों के निर्माण पर खर्च होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो