scriptपानी और कम मिलेगा, क्योंकि जलदाय विभाग यह कर रहा तैयारी | Water will get less, because the PHED is preparing this | Patrika News

पानी और कम मिलेगा, क्योंकि जलदाय विभाग यह कर रहा तैयारी

locationजयपुरPublished: Sep 05, 2018 12:52:29 am

Submitted by:

Bhavnesh Gupta

बीसलपुर बांध में लगातार कम हो रही पानी की आवक के बाद जलदाय विभाग जयपुर शहर में पेयजल कटौती का समय और बढ़ा सकता है।

phed

पानी और कम मिलेगा, क्योंकि जलदाय विभाग यह कर रहा तैयारी

भवनेश गुप्ता . जयपुर। बीसलपुर बांध में पानी की कम आवक से जयपुर शहर, टोंक व अजमेर शहर में जल संकट गहराता जा रहा है। जयपुर शहर में पहले से ही 15 से 20 मिनट तक पेयजल सप्लाई में कटौती की जा रही है और अब आगामी दिनों में 10 मिनट अतिरिक्त कटौती पर भी मंथन चल रहा है। हालांकि, यह सब कुछ पुराने व नए ट्यूबवैल से मिलने वाले पानी और आपूर्ति पर निर्भर होगा। जलदाय विभाग 463 ट्यूबवैल के भरोसे आपूर्ति करने की प्लानिंग में जुटा है। इसमें 190 नए ट्यूबवैल हैं, जिनकी निविदा प्रक्रिया चल रही है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक बीसलपुर बांध में पानी की आवक करीब—करीब रुक गई है। पिछले दो दिन में 2 सेंटीमीटर कम हो गया है। अभी बांध का लेवल 309.25 मीटर है। जबकि, न्यूनतम लेवल 297 मीटर ही है, यानि पानी का लेवल 12.25 मीटर ही बचा है, बाकी मिट्टी है।
दो दिन का प्रस्ताव लंबित..
पानी की ज्यादा कमी होती है तो जयपुर शहर में दो दिन में एक बार पेयजल सप्लाई भी हो सकती है। इसका प्रस्ताव पहले ही तैयार किया जा चुका है, लेकिन इसे लागू करने से पहले सरकार की अनुमति लेनी होगी। अभी हर दिन बीसलपुर से 20 प्रतिशत पानी कम लिया जा रहा है। इस आधार पर भी मार्च तक का ही पानी है।
अभी इस तरह चल रही कटौती
शहर में पेयजल सप्लाई अवधि 1 घंटे से 1.30 घंटे के बीच थी, जिसे घटाकर 45 मिनट से 70 मिनट तक किया जा चुका है। बारिश के कमी के कारण अभी बीसलपुर में पानी की आवक नहीं हो रही है। इस कारण अब केवल 5.55 टीएमसी पानी ही बचा है। पहले तक 44 करोड़ लीटर पानी प्रतिदिन लिया जा रहा था, जिसे घटाकर 35 करोड़ लीटर कर दिया गया।
20 प्रतिशत पानी बचेगा तब भी मार्च तक का ही पानी…
—अब तक की जा रही सप्लाई यूं ही चलती रहे तो अधिकतम फरवरी तक पेयजल पहुंच सकता है।
—कटौती के बाद यही सप्लाई मार्च तक हो सकेगी।
—पेयजल सप्लाई में कटौती करने से 20 प्रतिशत पानी बचेगा।
70 एमएलडी पानी मिलेगा तो बीसलपुर से और करेंगे कटौती
—40 एमएलडी पानी 273 बंद पड़े ट्यूबवैल शुरू होने से
—30 एमएलडी पानी 190 नए ट्यूबवैल से
(वैकल्पिक इंतजाम के तहत सत्तर एमएलडी पानी अतिरिक्त आना है)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो