RCA चुनाव का रास्ता साफ...CM Gehlot के बेटे वैभव गहलोत भी हैं प्रबल दावेदार
जयपुरPublished: Nov 22, 2022 04:33:13 pm
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव का रास्ता अब साफ हो चुका है। राजस्थान हाईकोर्ट ने चुनाव पर रोक से जुड़ी याचिका का निस्तारण कर दिया है। बता दें कि जिला संघों की ओर से चुनाव अधिकारी रामलुभाया की नियुक्ति को अदालत में चुनौती दी गई थी।


RCA चुनाव का रास्ता साफ
जयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव का रास्ता अब साफ हो चुका है। राजस्थान हाईकोर्ट ने चुनाव पर रोक से जुड़ी याचिका का निस्तारण कर दिया है। बता दें कि जिला संघों की ओर से चुनाव अधिकारी रामलुभाया की नियुक्ति को अदालत में चुनौती दी गई थी। याचिका में कहा गया था कि रामलुभाया को सरकार ने नए जिला बनाने की कमेटी में शामिल कर रखा हैं। ऐसे में उन्हें लाभ का पद दिया गया है। साथ ही कहा कि सीएम अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत चुनाव लड़ रहे हैं। इसलिए चुनाव अधिकारी रामलुभाया के कारण पूरी प्रक्रिया प्रभावित होगी। इसके बाद अदालत ने चुनावों पर रोक लगा दी थी। जिस पर मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया था और वहां से हाईकोर्ट को याचिका का निस्तारण करने के लिए एक माह का समय दिया गया था।