scriptधरती ने 365 दिन के लिए दिए, हमने 209 दिन में खर्च कर डाले संसाधन | We finished one year's resources in 209 days | Patrika News

धरती ने 365 दिन के लिए दिए, हमने 209 दिन में खर्च कर डाले संसाधन

locationजयपुरPublished: Aug 10, 2019 06:12:37 pm

Submitted by:

pushpesh

-पृथ्वी एक वर्ष में जितने संसाधन उत्पन्न करती है और हम उनका कितने दिन में दोहन कर लेते हैं। जैसे इस बार पृथ्वी के संसाधनों को हमने 209 दिन में ही खर्च कर लिया, यानी 29 जुलाई तक ही हमने एक वर्ष का कोटा पूरा कर लिया। इसे ओवरशूट डे कहते हैं।

पिछले 20 वर्षों में यह तारीख दो माह बढ़ गई

धरती ने 365 दिन के लिए दिए, हमने 209 दिन में खर्च कर डाले संसाधन

जयपुर.

ओवरशूट डे यानी वह तारीख, जहां तक हम पृथ्वी द्वारा एक वर्ष के लिए दिए संसाधनों को खर्च कर लेते हैं। ग्लोबल फुटप्रिंट नेटवर्क की हालिया रिपोर्ट बताती है कि पृथ्वी अपने संसाधनों को जिस गति से रिकवर करती है, उससे कहीं तेजी से हम उन्हें निचोड़ रहे हैं। इस बार पहली बार ओवरशूट डे जुलाई में (29 जुलाई) आया है। ये बड़े खतरे का संकेत है। यानी धरती ने 365 दिन के लिए हमें जो संसाधन दिए थे, वो हमने 209 दिन में खर्च कर डाले। पिछले वर्ष यह एक अगस्त को था। यानी इस बार से तीन दिन बाद। पिछले 20 वर्षों में यह तारीख दो माह बढ़ गई। यानी हम धरती पर अत्यधिक दबाव डाल रहे हैं। जिस दर से दुनिया प्राकृतिक संसाधनों का प्रयोग कर रही है, उसकी भरपाई के लिए लगभग पौने दो पृथ्वी (1.6) की आवश्यकता होगी। ग्लोबल फुटप्रिंट नेटवर्क के मुख्य विज्ञान अधिकारी डेविड लिन ने इसे यों समझाया कि मान लीजिए आपके खाते में 100 डॉलर हैं आप 200 डॉलर खर्च करते हैं तो यह आपको लाल घेरे में डाल देगा। आपको 100 डॉलर का सीधा नुकसान है। यदि आप ऐसे ही जीते रहेंगे तो आप वह खर्च कर देंगे, जितना आपके पास नहीं है। आखिर आप मुश्किल में फंस जाएंगे।
इसलिए घट रहे हैं ओवरशूट डे
जंगलों की बेतहाशा कटाई, मछली व अन्य जीवों को मारना, पानी का दुरुपयोग, कीटनाशक और खाद के इस्तेमाल से मिट्टी की गुणवत्ता में गिरावट, कार्बन डाइआक्साइड का अधिक उत्सर्जन
ऐसे सुधार संभव
मांसाहार की खपत को आधा कर शाकाहार को बढ़ावा देने से ओवरशूट डे में 5 दिन का सुधार संभव है। इसके अलावा खाने की बर्बादी रोकना (हर वर्ष दुनिया में 130 करोड़ टन खाना बर्बाद होता है)। पानी का दुरुपयोग रोकना, अधिक से अधिक पेड़ लगाना, जनसंख्या पर नियंत्रण। ईको फ्रेंडली वाहनों का इस्तेमाल करना। प्लास्टिक पर प्रतिबंध और स्वच्छता से इसमें सुधार संभव है।
और इस तरह धरती के संसाधनों के निचोड़ते गए
-1970 में 29 दिसंबर तक ही खर्च कर डाले एक वर्ष के भौतिक संसाधन
-1980 में 3 नवंबर तक
-1990 में 11 अक्टूबर
-2000 में 23 सितंबर
-2010 में 08 अगस्त
-2019 में 29 जुलाई तक खर्च
ये भी जानिए
1986 में शुरुआत हुई पृथ्वी के ओवरशूट डे की।
2019 में 29 जुलाई को हो गया ओवरशूट डे।
2018 में यानी पिछले वर्ष यह एक अगस्त था।
2000 में 23 सितंबर को आया था अर्थ ओवरशूट डे।
15 मार्च है अमरीका का ओवरशूट डे।
* आंकड़े ग्लोबल फुटप्रिंट नेटवर्क 2019 के मुताबिक
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो