scriptमुख्यमंत्री के निर्देश पर पाठ्यक्रम की आपत्तियों पर चर्चा करेंगे—डोटासरा | we will discuss the objections of the course Dotasara | Patrika News

मुख्यमंत्री के निर्देश पर पाठ्यक्रम की आपत्तियों पर चर्चा करेंगे—डोटासरा

locationजयपुरPublished: Jul 10, 2020 03:42:26 pm

Submitted by:

Ashish

स्कूली पाठ्यक्रम में महाराणा प्रताप ( Maharana Pratap in the syllabus ) से जुड़े इतिहास से छेड़छाड़ की शिकायतों के बाद मुख्यमंत्री अशेाक गहलोत ( Chief Minister Ashek Gehlot ) के निर्देश पर शिक्षा विभाग ( education department ) पाठ्यक्रम में महाराणा प्रताप से संबंधित मिलने वाली आपत्तियों पर चर्चा करेगा।

we will discuss the objections of the course Dotasara

मुख्यमंत्री के निर्देश पर पाठ्यक्रम की आपत्तियों पर चर्चा करेंगे—डोटासरा

जयपुर

Education department : स्कूली पाठ्यक्रम में महाराणा प्रताप ( Maharana Pratap in the syllabus ) से जुड़े इतिहास से छेड़छाड़ की शिकायतों के बाद मुख्यमंत्री अशेाक गहलोत ( Chief Minister Ashek Gehlot ) के निर्देश पर शिक्षा विभाग ( education department ) पाठ्यक्रम में महाराणा प्रताप से संबंधित मिलने वाली आपत्तियों पर चर्चा करेगा। शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इस बारे में कहा है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पाठ्यक्रम में महाराणा प्रताप से जुड़े तथ्यों पर मिलने वाली आपत्तियों पर चर्चा कर ली जाएगी। डोटासरा ने कहा कि महाराणा प्रताप के शौर्य और वीरगाथा पाठ्यक्रम का हिस्सा हैं लेकिन फिर भी आपत्तियों पर चर्चा करेंगे। कुछ कमी हुई तो उसे दूर करेंगे।

साथ ही शिक्षामंत्री डोटासरा ने राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर पाठ्यक्रम में कांट झांट करने का आरोप भी लगाया है। डोटासरा ने सवाल उठाया कि किसने झांसी की रानी, महात्मा गांधी, नेहरू, चंद्रशेखर से जुड़े पाठ्यसामग्री से छेड़छाड़ की। मंत्री ने पूर्ववर्ती सरकार में आरएसएस विचारधार के आधार पर पाठ्यक्रम तैयार करवाने का आरोप भी लगाया। कांग्रेस सरकार ने आकर उसमें सुधार किया। मंत्री डोटासरा ने बताया कि सीबीएसई के पाठ्यक्रम कम करने की तर्ज पर राज्य में भी बोर्ड का पाठ्यक्रम कार्यदिवसों के हिसाब से निर्धारित करने के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और आरएससीईआरटी उदयपुर को निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो