scriptआगे कभी शाहीन बाग न हो ऐसी दिल्ली बनाना चाहते हैं: शाह | we will make shaheen bagh free delhi | Patrika News

आगे कभी शाहीन बाग न हो ऐसी दिल्ली बनाना चाहते हैं: शाह

locationजयपुरPublished: Jan 26, 2020 01:25:15 am

Submitted by:

anoop singh

दिल्ली में की चुनावी सभा

आगे कभी शाहीन बाग न हो ऐसी दिल्ली बनाना चाहते हैं: शाह

आगे कभी शाहीन बाग न हो ऐसी दिल्ली बनाना चाहते हैं: शाह

नई दिल्ली. गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि दिल्ली वाले 8 फरवरी को कमल के निशान पर इतनी तेजी से बटन दबाएं कि शाहीन बाग वाले उसी दिन शाम को इसके करंट से धरना छोड़ कर चले जाएं।
शाह ने कहा कि वह ऐसी दिल्ली बनाना चाहते हैं जहां कभी शाहीन बाग न हो। गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा के सामने कई चुनाव आए जिसमें लगता रहा कि इस बार मामला फंसा है। विरोधियों के चेहरे पर भी लाली आ जाती थी कि इस बार मामला फंसा हुआ है। लेकिन जब मेरे साइबर योद्धाओं ने लड़ाई की कमान संभाली, विजय नरेंद्र मोदी और भाजपा की हो गई।
बग्गा को नोटिस चुनाव आयोग ने भाजपा उमीदवार तेजिंदर बग्गा को कैंपेन सॉन्ग बग्गा बग्गा हर जगह को लेकर नोटिस जारी किया है। आयोग ने पूछा है कि इस गाने पर होने वाले खर्च को उनके चुनावी खर्चों में क्यों न जोड़ा जाए।
48 घंटे प्रचार नहीं कर सकेंगे कपिल
चुनाव आयोग ने दिल्ली के मॉडल टाउन से भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा पर विवादित ट्वीट करने के चलते उन पर 48 घंटे तक चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है। चुनाव आयोग के अनुसार, यह बैन शनिवार शाम 5 बजे से लागू होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो