script

मध्यप्रदेश से लाया जा रहा था हथियारों का जखीरा

locationजयपुरPublished: Sep 12, 2021 09:42:01 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

पांच पिस्टल मय मैग्जीन, 4 अतिरिक्त मैगजीन और 162 कारतूस बरामद

मध्यप्रदेश से लाया जा रहा था हथियारों का जखीरा

मध्यप्रदेश से लाया जा रहा था हथियारों का जखीरा

शहर में हो रही हथियारों की अवैध तस्करी को लेकर एसओजी और पुलिस कमिश्नरेट कार्रवाई करता रहा है, लेकिन उसके बाद भी हथियारों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने मध्यप्रदेश से हथियार लेकर आ रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 5 पिस्टल और 162 कारतूस बरामद किए हैं।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अशोक राठौड़ ने बताया कि एटीएस और एसओजी की पिछले काफी समय से मध्यप्रदेश से भारी मात्रा में अवैध हथियार मिलने की सूचना मिल रही थी। इस सूचना को विकसित करने के लिए पुलिस अधीक्षक शरत कविराज और दीपक भार्गवऔर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार के नेतृत्व में 11 सितंबर को एक टीम पाली और जोधपुर रवाना की गई। टीम ने मुखबिर की सूचना पर पाली जोधपुर हाइवे, जोधपुर से दो तस्कर बालोतरा बाड़मेर निवासी सुनील कुमार घांची (25) पुत्र खीमराज और जेठाराम घांची (25) पुत्र किस्तूरा को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 5 पिस्टल मय मैगजीन, चार अतिरिक्त मैगजीन और 162 कारतूस जिनमें 144 कारतूस 7.65 एमएम और 18 कारतूस 9 एमएम के जब्त किए। इससे पहले भी एसओजी ने गौतमपुरा, इंदौर, मध्यप्रदेश में भारी मात्रा में अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई की थी।

ट्रेंडिंग वीडियो