Weather 2024 : गिरगिट की तरह रंग बदल रहा मौसम, तस्वीरों में देखें कहीं काली घटाएं तो कहीं धूप
मौसम विभाग ने कम वायुदाब क्षेत्र सक्रिय रहने पर सितंबर माह के आगामी दिनों में मानसून सक्रिय रहने और पूर्वी इलाकों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है।
राजधानी जयपुर में इस बार जमकर मानसून हुआ। इस बार बंपर बारिश ने सितंबर माह में ही सर्दी के मौसम का अहसास करा दिया है। रात के तापमान में हुई गिरावट और हवा में मौजूद नमी के कारण सुबह शाम के वक्त लोगों को हल्की सर्दी अब महसूस होने लगी है।
2/5
शहर के कई इलाकों में धूप के तीखे तेवर भी नजर आ रहे हैं। इससे लोगों को दिन में गर्मी का अहसास हो रहा है। ऐसे में लोग छतरी का उपयोग भी कर रहे हैं।
3/5
मौसम का मिजाज बार—बार बदल रहा है। शहर में काली घटाएं छाने से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। कई इलाकों में बूंदाबांदी भी होने से मौसम ठंडा हुआ है।
4/5
मौसम विभाग ने कम वायुदाब क्षेत्र सक्रिय रहने पर सितंबर माह के आगामी दिनों में मानसून सक्रिय रहने और पूर्वी इलाकों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है।
5/5
राजस्थान की बात करें तो पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 17 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर रहा। सिरोही जिले के कैर इलाके में सर्वाधिक 35 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा जयपुर जिले समेत ममटोरी कलां में 13 मिमी बारिश हुई वहीं जालोर के जसवंतपुरा में 25 मिमी पानी बरसा।