रेकाॅर्ड तोड़ गर्मी
राजस्थान में अप्रेल की गर्मी ने कई रेकाॅर्ड तोड़े हैं। अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर और जिलों मं बीते कई साल की गर्मी को पीछे छोड़ दिया है। जबकि जोधपुर में भी बरसों बाद इतनी गर्मी पड़ी है। बतादें कि अगले तीन दिन तक पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में गर्मी का सितम जारी रहेगा। इसमें भी पश्चिमी राजस्थान में ज्यादा गर्मी रहेगी। उधर, तापमान 46 डिग्री को पार कर गया है।
दो पश्चिमी विक्षोभ
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा की माने तो सप्ताहभर के दौरान दो पश्चिमी विक्षोभ रहेंगे। पहला 29 अप्रेल दोपहर बाद असर दिखाएगा, जिसके चलते राजस्थान के कुछ इलाकों में तेज आंधी चलेगी और हवा की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में कहा जा सकता है कि तापमान में किसी प्रकार की राहत नहीं मिलेगी। लेकिन दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 4 व 5 मई को हेगा, जिसके चलते प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और आंधी का जोर रह सकता है। ऐसे में मौसम केन्द्र जयपुर का कहना है कि 5 मई के बाद कुछ दिन तक तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है।
इन जिलों में लू की संभावना
जयपुर मौसम विभाग केंद्र की माने तो गुरुवार को भरतपुर, बांसवाड़ा, नागौर, बूंदी, बारां, डूंगरपुर, जालोर,धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, चूरू, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर जिलों में लू की सम्भावना है। भरतपुर,जयपुर,बीकानेर और जोधपुर के जिलों में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी हवाएं चल सकती हैं।
क्या कहता है मौसम का पूर्वानुमान
30 अप्रेल को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
01 मई को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
02 मई को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
03 मई को आसमान में आंंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।
राजस्थान में अधिकतम तापमान की स्थिति
अजमेर 43.3
भीलवाड़ा 43.0
अलवर 43.8
जयपुर 43.1
पिलानी 44.8
सीकर 42.0
कोटा 44.5
चित्तौड़गढ़ 42.2
डबोक 42.1
बाड़मेर 44.4
जैसलमेर 43.5
जोधपुर 43.0
फलौदी 44.6
बीकानेर 45.0
चूरू 45.5
श्रीगंगानगर 45.7
धौलपुर 46.6
नागौर 44.6
अंता 45.0
डूंगरपुर 45.0
हनुमानगढ़ 45.6
जालौर 43.9
सिरोही 43.2
सवाई माधोपुर 45.0
करौली 45.6
बांसवाड़ा 46.3