सातों संभागों में होगी बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ 21 जनवरी से उत्तर-पश्चिमी भारत को प्रभावित करेगा। ऐसे में राजस्थान में इस पश्चिमी विक्षोभ का असर 21 जनवरी की रात से दिखाई देगा और 22 जनवरी को असर सबसे अधिक रहेगा। बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते 21 व 22 जनवरी को जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में बारिश होगी। 22 जनवरी को मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना भी है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते 23 जनवरी को भी बारिश का योग बन रहा है। आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
बुधवार को यहां रहेगा शीतदिन
मौसम विभाग की माने तो बुधवार कोटा, झालावाड़, बूंदी, बारां, करौली, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में कहीं-कहीं शीतदिन रहने की प्रबल संभावना है।
क्या कहता है मौसम पूर्वानुमान
19 जनवरी को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना।
20 जनवरी को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना।
21 जनवरी को आम तौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी की संभावना।
22 जनवरी को आम तौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी की संभावना।
23 जनवरी को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना।
24 जनवरी को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
दो दिन बारिश का अलर्ट
21 जनवरी को पूर्वी राजस्थान में भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर व कोटा संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। जबकि पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर व जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है।
22 जनवरी को पूर्वी राजस्थान में भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर व कोटा संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। जबकि पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर व जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है।
राजस्थान में न्यूनतम व अधिकतम तापमान (मंगलवार सवेरे 8.30 बजे तक)
अजमेर 18.6................ 5.3
बाड़मेर 25.7.............. 11.0
बीकानेर 22.4.............6.0
चूरू 17.8................... 6.0
जयपुर 15.6................ 6.0
जैसलमेर 22.7............. 9.0
जोधपुर 22.6............... 9.7
कोटा 11.2.................... 9.9
श्रीगंगानगर 12.4.......... 6.6
डबोक 21.0................... 7.5
भीलवाड़ा 17.9...............7.1
वनस्थली 13.1...............4.5
अलवर 13.2.................. 7.0
पिलानी 12.7................... 7.1
सीकर 20.0.................... 3.0
चित्तौडगढ़़ 21.2................ 7.5
फलौदी 24.8.....................7.8
सवाई माधोपुर 13.0........... 6.0
धौलपुर 10.1..................... 5.0
करौली 11.1...................... 4.1
नागौर 21.0..................... 5.2
टोंक 13.9........................ 7.0
बूंदी 11.6........................ 7.4
अंता-बारां 12.3............... 5.4
डूंगरपुर 22.9.................. 11.7
हनुमानगढ़ 14.2................ 5.5
जालौर 25.9..................... 9.7
सिरोही 26.6..................... 8.4
फतेहपुर 20.5.................. 4.9