इन जिलों में बदलेगा मौसम
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो अगले कुछ घंटों के दौरान दौसा, करौली, धोलपुर, भरतपुर, जयपुर, सीकर जिले और आसपास के इलाके में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश, बूंदाबांदी, धूलभरी आंधी, तेज हवाएं चलने की संभावना है। हवा की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। उधर, दौसा, भरतपुर, करौली, धोलपुर, जिले में कहीं आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही ओलावृष्टि का अलर्ट भी जारी किया गया है।
पूर्वी राजस्थान में कोई चेतावनी नहीं
मौसम केन्द्र की रिपोर्ट की माने तो पूर्वी राजस्थान में 30 मई तक किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है। जबकि पश्चिमी राजस्थान बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ जिले में उष्ण लहर, धूलभरी आंधी, मेघगर्जन के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
रात का तापमान 30 के पार
नौतपा शुरू होने और पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के साथ ही रात के तापमान में तेजी से उछाल आ रहा है। बीती रात तापमान 30 डिग्री को पार कर गया। फलोदी का तापमान 32.4, जोधपुर, 31.4 और कोटा में रात का तापमान 30.3 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि अन्य जिलों में तापमान 23 से 29 ड़िग्री के बीच चल रहा है। मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी राजस्थान में धूलभरी हवाएं चलेंगी और तापमान में इजाफा दर्ज किया जा सकता है।