script

Rain In Rajasthan : आज से 5 दिन तक बारिश के आसार, माउंट आबू -3

locationजयपुरPublished: Jan 23, 2023 12:01:10 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

Rajasthan Weather Changed it may be Rain : राजस्थान में मौसम ने फिर करवट ली है। रविवार को सर्दी की कमान पश्चिमी विक्षोभ के असर से छाए बादलों छाए हुए हैं। इसके कारण सूरज को ओट में छिपाए रखा तो सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। माउंट आबू को छोड़कर पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। माउंट आबू में पारा माइनस तीन डिग्री पर पहुंच गया।

09d443f0_721206_p_2_mr.jpg

Rajasthan Weather Changed it may be Rain : राजस्थान में मौसम ने फिर करवट ली है। रविवार को सर्दी की कमान पश्चिमी विक्षोभ के असर से छाए बादलों छाए हुए हैं। इसके कारण सूरज को ओट में छिपाए रखा तो सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। माउंट आबू को छोड़कर पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। माउंट आबू में पारा माइनस तीन डिग्री पर पहुंच गया।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के बावजूद नश्तर-सी चुभती नम हवा ने सर्दी का असर कायम रखा। प्रदेश के लोग गर्म कपड़ों के साथ अलाव व हीटर का सहारा लेने को मजबूर रहे। सुबह 10 से 15 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चल रही हवाओं के कारण भी सर्दी का सितम जारी रहा।

पश्चिम और पूर्व के मिलन से बारिश
मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ व पूर्वी हवा के आपसी इंटरेक्शन के कारण प्रदेश में बारिश होने के आसार हैं। पूर्वी राजस्थान में 23 से 27 जनवरी के दौरान कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। वहीं 24 से 26 जनवरी के दौरान पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।

ट्रेंडिंग वीडियो