राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, बारिश और ओलावृष्टि से गर्मी से मिली राहत
जयपुरPublished: Mar 09, 2023 12:50:52 pm
बेमौसम ओलावृष्टि से अन्नदाता परेशान


राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज।
जयपुर. राजस्थान में फाल्गुन के बाद चैत्र में मेघ पूरी तरह से कुछ जगहों पर मेहरबान नजर आए। पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते जयपुर, कोटा, माउंटआबू सहित आसपास की जगहों पर बारिश हुई। इससे आमजन को गर्मी और उमस से राहत मिली। जयपुर सहित आसपास की जगहों पर दिनभर बादलों की आवाजाही के बीच मध्यम दर्जें की बारिश के साथ ही फिजाओं में ठंडक नजर आई। गुरुवार सुबह हल्की ठंडक रही लेकिन सूर्यदेव ने सुबह दर्शन दिए। हालांकि पारे में मामूली गिरावट ही दर्ज की गई। बीते दिन माउंटआबू में ओलावृष्टि से बर्फ की चादर से नजारा देखने लायक रहा। जैसलमेर समेत बीकानेर, चूरू में भी कुछ जगहों पर ओलावृष्टि हुई।