जयपुरPublished: Jul 27, 2023 03:43:34 pm
Akshita Deora
Weather Alert: मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। वहीं मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा से होकर गुजर रही है। जिसके असर से दो दिन बरसात का दौर, जारी रहेगा।
Weather Alert: मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। वहीं मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा से होकर गुजर रही है। जिसके असर से दो दिन बरसात का दौर, जारी रहेगा। आज दक्षिण- पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर अधिकांश भागों में बारिश होगी। कोटा, उदयपुर, जयपुर संभाग में एक दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। वहीं 28 जुलाई को भी भरतपुर, जयपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए डबल देते हुए कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग का डबल अलर्ट
ऑरेंज अलर्ट: मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए नागौर, सीकर, झुंझुनू, जयपुर, अलवर, करौली, धौलपुर, कोटा, बारां और जैसलमेर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया। विभाग ने मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना जताई है। इस दौरान में कहीं कहीं एक या दो तेज वर्षा के दौर होने की भी संभावना जताई है। विभाग की सलाह है कि इस दौरा इलेक्ट्रानिक उपकरण के प्लग निकाल दें और जलभराव वाले स्थानों से दूर रहें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।