scriptWeather Double Alert: Orange Alert Of Torrential Rain And Yellow Alert Of Heavy Rain In Rajasthan | Weather Alert: 3 घंटे में मूसलाधार बारिश का डबल अलर्ट, इन जिलों के लिए आई चेतावनी | Patrika News

Weather Alert: 3 घंटे में मूसलाधार बारिश का डबल अलर्ट, इन जिलों के लिए आई चेतावनी

locationजयपुरPublished: Jul 27, 2023 03:43:34 pm

Submitted by:

Akshita Deora

Weather Alert: मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। वहीं मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा से होकर गुजर रही है। जिसके असर से दो दिन बरसात का दौर, जारी रहेगा।

photo1690452680.jpeg

Weather Alert: मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। वहीं मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा से होकर गुजर रही है। जिसके असर से दो दिन बरसात का दौर, जारी रहेगा। आज दक्षिण- पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर अधिकांश भागों में बारिश होगी। कोटा, उदयपुर, जयपुर संभाग में एक दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। वहीं 28 जुलाई को भी भरतपुर, जयपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए डबल देते हुए कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग का डबल अलर्ट
ऑरेंज अलर्ट: मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए नागौर, सीकर, झुंझुनू, जयपुर, अलवर, करौली, धौलपुर, कोटा, बारां और जैसलमेर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया। विभाग ने मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना जताई है। इस दौरान में कहीं कहीं एक या दो तेज वर्षा के दौर होने की भी संभावना जताई है। विभाग की सलाह है कि इस दौरा इलेक्ट्रानिक उपकरण के प्लग निकाल दें और जलभराव वाले स्थानों से दूर रहें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

यह भी पढ़ें

बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर, मौसम विभाग ने दी चेतावनी, अगले 48 घंटे में होगी भयंकर बारिश




येलो अलर्ट : मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए बाड़मेर, जोधपुर, चूरू, अजमेर, हनुमानगढ़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, उदयपुर, सवाईमाधोपुर, टोंक, पाली, राजसमंद, दौसा, भरतपुर और झालावाड़ जिले में हल्की बरसात होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कमजोर संरचनाएं,कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता हैं। कहीं-कहीं पर पर जल भराव हो सकता है। मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना लें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। जल भराव स्थान से दूर रहें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.