पहाड़ों पर बर्फबारी...मैदानों में बौछारों से पलटा मौसम
जयपुरPublished: Nov 10, 2023 10:35:41 am
राजस्थान में देर रात से सुबह तक बरसे मेघ, बारिश से बदला मौसम, सर्द हवा ने बढ़ाई सर्दी. पारे में गिरावट, आज भी कई जिलों में बारिश संभव


Rajasthan weather: बारिश से बदला मौसम, सर्द हवा ने बढ़ाई सर्दी
जयपुर। उत्तरी राज्यों में सक्रिय चक्रवाती तंत्र के असर से बदले मौसम का असर राजस्थान में भी नजर आया। देर रात से लेकर अलसुबह तक प्रदेश के कई जिलों में मेघगर्जन के साथ गिरी बौछारों ने कार्तिक मास में सर्दी का अहसास करा दिया। मौसम केंद्र के अनुसार प्रदेश में आज भी कई जिलों में बादल छाए रहने और मेघगर्जन के साथ हल्की बौछारें गिरने की संभावना है। ऐसे में आगामी दिनों में सदी के तेवर तीखे होने के आसार हैं।