जयपुरPublished: Mar 21, 2023 10:52:45 am
santosh Trivedi
Rajasthan Weather Forecast : लगातार आए पश्चिमी विक्षोभ के कारण विदा होती सर्दी ने फिर से पलटी मारी है। पंखों की जगह गर्म कपड़ों ने ले ली है। ओलावृष्टि व तेज बारिश के कारण चली ठंड़ी हवाओं से बचने के लिए ज्यादातर लोग गर्म कपड़ों में नजर आए।
Rajasthan Weather forecast : लगातार आए पश्चिमी विक्षोभ के कारण विदा होती सर्दी ने फिर से पलटी मारी है। पंखों की जगह गर्म कपड़ों ने ले ली है। ओलावृष्टि व तेज बारिश के कारण चली ठंड़ी हवाओं से बचने के लिए ज्यादातर लोग गर्म कपड़ों में नजर आए। सोमवार को कोटा, हनुमानगढ़, बीकानेर सहित कई जिलों में ओले गिरे। कोटा में घटाएं छाई और तेज बारिश के साथ ताबड़तोड़ बेर के आकार के ओले गिरे। हालांकि, कुछ देर बाद ही धूप खिल गई। वहीं हनुमानगढ़ के नोहर व बीकानेर के कई गांवों में बारिश के साथ ओले गिरे। अजमेर के भवानीखेड़ा-चाचियावास में बेर के आकार के ओले गिरे। खेतों-घरों की छतों पर ओले बिछ गए।