script

आठ जिलों में भारी बरसात का यलो अलर्ट

locationजयपुरPublished: Sep 23, 2021 09:42:48 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

मौसम विभाग ने आगामी चार दिन भी प्रदेश के विभिन्न भागों में भारी बरसात की संभावना व्यक्त की है। विभाग के मुताबिक शुक्रवार को प्रदेश के आठ जिलों में भारी बरसात हो सकती है।

बरसात का दौर जारी

प्रदेश में बरसात का कोटा पूरा, 7.2 फीसदी बरसात अधिक
जयपुर।
प्रदेश के कई हिस्सों में मानसूनी बरसात का दौर जारी है। राज्य में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात दर्ज की गई। पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं पर भारी से अति भारी बरसात हुई तो पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर भारी बरसात हुई। राज्य में सबसे अधिक बरसात सीकर के श्रीमाधोपुर में 153.0 मिमी दर्ज की गई। वहीं गुरुवार सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक अजमेर में 0.1 मिमी, जोधपुर में 4.2 मिमी, बीकानेर में 1.5 मिमी, चूरू में 7.8 मिमी, वनस्थली में 0.1 मिमी, पिलानी में 4.2 मिमी और सीकर में 4.0 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई। प्रदेश में अब तक 549.96 फीसदी बरसात हो चुकी है जो सामान्य की तुलना में 7.2 फीसदी अधिक है। मौसम विभाग ने आगामी चार दिन भी प्रदेश के विभिन्न भागों में भारी बरसात की संभावना व्यक्त की है। विभाग के मुताबिक शुक्रवार को प्रदेश के आठ जिलों में भारी बरसात हो सकती है।
165 बांध पूर्णरूप से भरे
जल संसाधन विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेशके 727 बांधों में से वर्तमान में कुल 165 बांध पूर्ण रुप से भरे हुए हैं। 305 बांध आंशिक रूप से भरे हैं तो 235 बांध अब भी रिक्त हैं।
आगामी चार दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
24 सितंबर : उदयपुर, प्रतापगढ़, सिरोही, चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा, राजसमंद के साथ पाली और जोधपुर में कहीं कहीं भारी बरसात का यलो अलर्ट। झुंझुनू, सीकर, अजमेर, चूरू, बीकानेर, नागौर, बाड़मेर, हनुमानगढ़ में मेघगर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना।
25 सितंबर : उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा, राजसमंद में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ भारी बरसात की संभावना।
26 सितंबर : उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़ में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ भारी बरसात का यलो अलर्ट।
27 सितंबर : उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा जिलों में कहीं कही पर मेघगर्जन के साथ भारी बरसात का यलो अलर्ट।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 30.5 23.6
जयपुर 31.6 23.9
कोटा 32.5 24.6
डबोक 31.9 24.2
बाड़मेर 34.5 25.2
जैसलमेर 32.5 22.0
जोधपुर 34.2 26.1
बीकानेर 32.2 24.6
चूरू 31.7 23.4
श्रीगंगानगर 32.2 24.0
भीलवाड़ा 31.0 23.3
वनस्थली 31.8 25.3
अलवर 36.4 22.9
सीकर 31.0 20.6
चित्तौडगढ़़ 33.6 23.5
सवाई माधोपुर 34.3 25.8
करौली 34.4 24.9
नागौर 32.4 23.7
टोंक 33.8 25.8
बूंदी 30.8 23.9

ट्रेंडिंग वीडियो