scriptरिमझिम फूहारों से भीगा गुलाबीनगर | weather in rajasthan | Patrika News

रिमझिम फूहारों से भीगा गुलाबीनगर

locationजयपुरPublished: Nov 07, 2019 10:14:34 am

Submitted by:

anand yadav

शहर के कई इलाकों में आज सुबह हुई छितराई बारिशसर्द हवा ने बढ़ाई ठिठुरन

up weather forecast

मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आने वाले दिनों में भी बारिश से राहत के आसार नहीं हैं।

जयपुर। आज सुबह गुलाबीनगर के बाशिंदों को सर्द हवा नश्तर की तरह चुभी। शहर के कई इलाकों में अलसुबह गिरी छितराई बौछारों के साथ तेज रफ्तार से चली सर्द हवा ने शहरवासियों को गर्म कपड़ों का उपयोग करने के लिए विवश कर दिया। अलसुबह सैर पर निकले लोग भी गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। दूसरी तरफ प्रदेश के कई और इलाकों में भी बारिश हुई है।
मौसम विभाग की सूचना के अनुसार बादलों की रही लगातार आवाजाही के कारण बीती रात के तापमान में उतार चढ़ाव रहा वहीं दूसरी तरफ सीकर में आधा इंच से ज्यादा हुई बारिश से जिले में रात के तापमान में दो डिग्री बढ़ोतरी के बावजूद सर्दी के तेवर तीखे रहे हैं।
सीकर 13.7, पिलानी में 7.2, चूरू 5.4 और अजमेर में बूंदाबांदी से मौसम का मिजाज बदला है।
जयपुर एयरपोर्ट पर आज सुबह 8.30 बजे तक 1.9 मिमी बारिश रेकॉर्ड हुई। शहर में बीती रात के तापमान मे पारा 1.3 डिग्री बढ़कर 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ लेकिन अलसुबह हुई छितराई बारिश और करीब दस किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चली पुरवाई हवा ने शहरवासियों को ठिठुरन का अहसास करा दिया । मैदानी इलाकों में पिलानी 15.5 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा वहीं बाड़मेर में बीती रात पारा 20.7 और कोटा में 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो