scriptसर्दी बेअसर,गर्मी ने पकड़ी रफ्तार | weather in rajasthan,weather in jaipur | Patrika News

सर्दी बेअसर,गर्मी ने पकड़ी रफ्तार

locationजयपुरPublished: Feb 16, 2020 11:47:23 am

Submitted by:

anand yadav

दिन व रात में उछला पाराहवा की बदली दिशा से बदला मौसम गर्मी दिखा रही तीखे तेवर अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के आसार

rajasthan weather

सर्दी बेअसर,गर्मी ने पकड़ी रफ्तार

जयपुर। फाल्गुनी हवा के साथ अब सर्दी के तेवर नर्म पड़ने लगे हैं। दिन में तीखी धूप मौसम में गर्माहट बढ़ा रही है वहीं पश्चिम से आ रही शुष्क हवा ने मौसम का मिजाज गर्म कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल जम्मू कश्मीर में सक्रिय चक्रवाती तंत्र के असर से पंजाब और हरियाणा में सुबह शाम में घना कोहरा छाने का पूर्वानुमान है। जिसके चलते प्रदेश के पूर्वी इलाकों में रात के तापमान में उतार चढ़ाव बने रहने की आशंका है। जबकि प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में अब मौसम में गर्माहट बढ़ने और दिन व रात के तापमान में बढ़ोतरी होने पर सर्दी के तेवर नर्म रहने की संभावना है।
बीते चौबीस घंटे में पंजाब व हरियाणा में छाए घने कोहरे और रात में सर्द हवा चलने के कारण चूरू और श्रीगंगानगर में रात में मौसम सर्द रहा। वहीं दिन में पश्चिमी हवा चलने पर बाड़मेर,जैसलमेर,जोधपुर और बीकानेर में दिन में पारा सामान्य से ज्यादा रहने पर सर्दी बेअसर रही है। राजधानी जयपुर में बीती रात हवा की रफ्तार थमी रही और सर्दी के तेवर आंशिक रूप से नर्म रहे। आज सुबह शहर में छितराए बादलों की आवाजाही रही और सुबह छह बजे शहर का अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार शहर में आज दिन में सतही गर्म हवा चलने और दिन के तापमान में दो तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो