जयपुर

Weather news || चूरू और श्रीगंगानगर 46 डिग्री पार

दिन में पारा 47डिग्री पार जाने की आशंकाअगले पांच दिन जानलेवा गर्मी12 जिलों में लू चलने व दस जिलों में अंधड़ चलने का अलर्ट

जयपुरMay 22, 2020 / 07:12 pm

Rakhi Hajela

प्रदेश में अगले पांच दिन जानलेवा गर्मी पडऩे वाली है। अगले पांच दिन प्रदेश के २० जिलों में तापमान ४७ डिग्री सेल्सियस तक पंहुच सकता है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में लू चलने की चेतावनी दी है। प्रदेश के १२ जिलों में लू चलने और दस जिलों में धूलभरी हवा चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम से आ रही गर्म हवा के असर से प्रदेश के पश्चिमी मैदानी इलाकों से लेकर पूर्वी जिलों तक मौसम गर्म हो रहा है। प्रदेश में शुक्रवार को चूरू और श्रीगंगानगर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान ४६.६ डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हुआ है।
राजधानी जयपुर में फिलहाल लू का दौर शुरू नहीं हुआ है लेकिन फिर भी शहर में गर्मी तीखे तेवर दिखाने लगी है। दिन में आसमान से बरसते शोलों के सामने शहरवासी पस्त हैं। शहर का अधिकतम तापमान ४२.९ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुुआ है।
२३ मई: लू चलने की संभावना
पूर्वी राजस्थान: कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, चित्तौड़।
पश्चिमी राजस्थान: बीकानेर, जोधपुर, जालौर, श्रीगंगानगर, नागौर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, जैसलमेर।
२४ मई : लू चलने की संभावना
पूर्वी राजस्थान: कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ए चित्तौड़।
पश्चिमी राजस्थान: बीकानेर, जोधपुर, जालौर, श्रीगंगानगर, नागौर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, जैसलमेर,चूरू, पाली।
२५ मई : लू चलने की संभावना
पूर्वी राजस्थान: कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, चित्तौड़, जयपुर,सीकर, झुंझुनू।
पश्चिमी राजस्थान: बीकानेर, जोधपुर, जालौर, श्रीगंगानगर, नागौर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, जैसलमेर,चूरू, पाली।
२६ मई : लू चलने की संभावना
पूर्वी राजस्थान: कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, चित्तौड़, जयपुर,सीकर, झुंझुनू।
पश्चिमी राजस्थान: बीकानेर, जोधपुर, जालौर, श्रीगंगानगर, नागौर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, जैसलमेर,चूरू, पाली।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 43.0 30.4
जयपुर42.9 28.5
कोटा 45.5 30.8
डबोक41.5 31.0
बाड़मेर44.6 29.8
जैसलमेर 44.6 28.3
जोधपुर 41.1 30.6
बीकानेर 45.6 29.4
चूरू 46.6 24.0
श्रीगंगानगर 46.6 24.2

Home / Jaipur / Weather news || चूरू और श्रीगंगानगर 46 डिग्री पार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.